Father-in-law, brother-in-law and sister-in-law sentenced to 6 years in prison | ससुर, जेठ और जेठानी को 6-6 साल की जेल: 2-2 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया, दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने किया था सुसाइड – Bundi News

Actionpunjab
1 Min Read



कोर्ट ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले ससुर, जेठ और जेठानी को 6-6 साल की सजा सुनाई है।

बूंदी में एक महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। जिला एवं सत्र जज अजय शुक्ला ने मृतका के ससुर देवीलाल, जेठ रामफूल और जेठानी प्रेमबाई को दोषी करार दिया है।

.

तीनों आरोपियों को 6-6 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही प्रत्येक पर 2000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने कहा कि जुर्माना न भरने की स्थिति में आरोपियों को 6 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

यह मामला 2016 का है। पीड़िता ने मरने से पहले बदगांव, थाना दबलाना में अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मृतका के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। उसका मृत्युकालीन बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज किया गया था।

मामले में लोक अभियोजक भूपेंद्र सक्सेना ने अदालत में 16 गवाहों की गवाही और 36 दस्तावेज पेश किए। इन सभी सबूतों और गवाहों के आधार पर अदालत ने तीनों आरोपियों को दोषी माना और सजा सुनाई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *