Pitbull attacks another dog in Agra, VIDEO | आगरा में पिटबुल ने दूसरे डॉग पर किया हमला, VIDEO: मालिक के खींचने पर भी नहीं छोड़ रहा, मुश्किल से बचा दूसरा डॉग – Agra News

Actionpunjab
2 Min Read



मालिक की कोशिशों के बाद भी पिटबुल ने दूसरे डॉग का जबड़ा नहीं छोड़ा

आगरा में पिटबुल ब्रीड के एक पालतू डॉग ने एक अन्य पालतू डॉग पर हमला कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिटबुल ब्रीड के डॉग का मालिक उसे खींच रहा है, लेकिन पिटबुल दूसरे डॉग के जबड़े को पकड़े हुए है। घटना गुरुद्वारा गुरु का ताल क

.

इसी बीच एक और पालतू डॉग भी घूमने निकला हुआ था। अचानक पिटबुल ने दूसरे डॉग पर हमला किया। पिटबुल ने दूसरे डॉग के जबड़े को पकड़ लिया।

पिटबुल डॉग का मालिक उसे रस्सी से मार कर छुड़ाने की कोशिश कर रहा है। उसकी गर्दन पकड़ कर अलग कर रहा है। लेकिन पिटबुल अपनी पूरी ताकत से दूसरे डॉग के जबड़े को पकड़ा हुआ है।

दूसरे डॉग को लहूलुहान कर दिया। पिटबुल के हमले से बुरी तरह घायल हुए दूसरे डॉग को बचाने के लिए मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पिटबुल के चंगुल से दूसरे डॉग को छुड़ाया जा सका।

पिटबुल होते हैं वफादार पिटबुल एक बहादुर और वफादार नस्ल का कुत्ता है जो अपने मालिकों के प्रति बहुत आत्मनिर्भरता और समर्पण की भावना रखता है।

लेकिन अगर इस कुत्ते को कहीं से भी ये लगता है कि इसका मालिक खतरे में है तो वो सामने वाले व्यक्ति पर हमला कर देता है। डॉग एक्सपर्ट कहते हैं कि मौसम में हो रहा बदलाव भी इन कुत्तों के हमले की वजह हो सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *