Haryana farmers movement khap panchayats farmers leader Charkhi Dadri Swami Dayal Dham Phogat khap meeting arrested | किसान आंदोलन की खाप पंचायतें नहीं करेंगी अगुआई: प्रधान बोले-किसान नेताओं की कॉल का करेंगे इंतजार, किसान नेताओं को अरेस्ट करने की निंदा की – Charkhi dadri News

Actionpunjab
2 Min Read



किसान आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया देते फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट।

हरियाणा में किसान आंदोलन की अगुआई खाप पंचायतें नहीं करेंगी बल्कि वे किसान नेताओं की कॉल का इंतजार करेंगे। चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप के पदाधिकारियों ने किसान आंदोलन को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान खाप प्रधान ने कहा कि किसान नेताओं

.

सरकार तारीख पे तारीख दे रही दादरी में फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने रोष जताते हुए कहा कि सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने की बजाय तारीख पे तारीख दे रही है। 6 दौर की वार्ता हो चुकी है और उसमें कोई हल नहीं निकाला गया अब फिर से 4 मई की तारीख दे दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से लेने की बजाय उन्हें गुमराह कर रही है। खाप प्रधान ने कहा कि छठे दौर की मीटिंग खत्म होने के बाद पंजाब सरकार ने करीब 300 किसान नेताओं व किसानों को अरेस्ट कर जो अमानवीय तरीका अपनाया है वह निंदनीय है। सरकार को किसानों की जायज मांगे पूरी करनी चाहिए ताकि किसान आंदोलन का रास्ता छोड़कर शांतिपूर्वक खेतों में काम कर देश के लिए अन्न उपजा सके। खाप पंचायत अगुआई नहीं करेंगी फोगाट खाप प्रधान ने कहा कि देश की खाप पंचायतें किसानों के साथ हैं लेकिन खाप पंचायतें अगुआई नहीं करेंगी। उनको किसान नेताओं की कॉल इंतजार रहेगा। किसान नेता जो भी आदेश देंगे उसके लिए खाप पंचायतें एकजुट होकर आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगी। प्रधान ने कहा कि चाहे दिल्ली कूच हो या कोई और कॉल फोगाट खाप तैयार रहेगी। साथ ही उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि किसानों की जायज मांगें नहीं मानी गई तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *