DHBVN भिवानी सर्कल के SE विजेंद्र सिंह लांबा
भिवानी में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) द्वारा 31 मार्च तक छुट्टी के दिन भी केश काउंटर खोला जाएगा। ताकि बकायदार अपने बिलों को भर सके। जो उपभोक्ता बिजली बिल नहीं भरते, उनके कनेक्शन काटने के लिए निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
.
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) भिवानी सर्कल के अधीक्षक अभियंता (SE) विजेंद्र सिंह लांबा ने कहा कि निगम के के सभी कैश काउंटर 31 मार्च तक शनिवार, रविवार व अन्य अवकाश वाले दिन भी खुले रहेंगे। इन दिनों पूरे सर्कल मे बकाएदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का अभियान जोरों पर है।
ऐसे में जो उपभोक्ता ऑनलाइन बिलों का भुगतान नहीं कर सकते। उनको कोई असुविधा ना हो, इसलिए कैश काउंटर प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक खुले रहेंगे। डीएचबीवीएन भिवानी सर्कल के एसई विजेंद्र सिंह लांबा ने आमजन से अपील है की अपने बिजली बिलों की नियमित अदायगी करते रहें, ताकि बिजली से वंचित ना होना पड़े।