Rajiv Dutta-Wrestling will get a new identity | राजीव दत्ता-कुश्ती को दिलाएंगे नई पहचान: राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष उदयपुर आए, बोले- जिला स्तर पर दंगल प्रतियोगिताएं करांगे – Udaipur News

Actionpunjab
3 Min Read


राजस्थान कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजीव दत्ता का अभिनंदन करते हुए

राजस्थान कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता शनिवार को उदयपुर प्रवास पर रहे। अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उदयपुर आए दत्ता का जिला कुश्ती संघ और विभिन्न खेल संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया

.

इससे पहले सर्किट हाउस में राजीव दत्ता ने राजस्थान में कुश्ती को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुश्ती को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं में खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर मैट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना, बेहतर पोषण प्रदान करना और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना शामिल है।

उन्होंने बताया कि जिला कुश्ती संघों और प्रदेश पदाधिकारियों को मिलकर समन्वयपूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जिला स्तर पर नियमित दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे राजस्थान के प्रतिभावान खिलाड़ी आगे बढ़कर हरियाणा की तरह प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।

मेडल विजेता बेटी सोनिया को 51 हजार का चेक देत हुए

मेडल विजेता बेटी सोनिया को 51 हजार का चेक देत हुए

मेडल विजेता बेटी को दिया 51 हजार का पुरस्कार

सर्किट हाउस में राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल फेडरेशन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सोनिया ओड़ को सम्मानित किया। उन्होंने कुश्ती संघ की ओर से उसे 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा।

शाम को किया अभिनंदन

नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, देवनारायण धाबाई, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, यशवंत पालीवाल, चंद्रपाल सिंह चुंडावत (क्रिकेट संघ), कन्हैयालाल धाबाई (वॉलीबॉल संघ), दिलीप सिंह (बास्केटबॉल संघ), विकास साहू (शतरंज संघ), सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर भीमराज पटेल, भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी के भूपेन्द्र सिंह चौहान, सॉफ्टबॉल संघ के करण सिंह चुंडावत, प्रहलाद चौहान, जिला कुश्ती संघ उदयपुर, कराटे प्रशिक्षक राजकुमार मेनारिया और विभिन्न खेल संघों जैसे शतरंज, जूडो, कबड्डी, खो-खो, तैराकी और वॉलीबॉल संघ के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *