बेल्ट रेसलिंग में एक दूसरे का मुकाबला करते खिलाड़ी।
हरियाणा के रोहतक जिले में पाथवेय ग्लोबल अलायंस की तरफ से शहीद ए आजम भगत सिंह की याद में 3 दिवसीय ट्राई नेशन बेल्ट रेसलिंग कप का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 3 देशों के ओलिंपिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
.
पाथवेय ग्लोबल अलायंस के सदस्य वरुण कश्यप ने बताया कि बेल्ट रेसलिंग करवाने का उद्देश्य यह है कि शहीद भगत सिंह को याद किया जाए। युवाओं को शहीदों के बारे में जानकारी दी जाए। जिन लोगों के कारण हमें आजादी मिली, उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है।

बेल्ट रेसलिंग में मैच के दौरान खिलाड़ी को पलटता दूसरा खिलाड़ी।
3 देशों के खिलाड़ी ले रहे भाग वरुण कश्यप ने बताया कि ट्राइ नेशन कप में तीन देशों के ओलिंपिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें इंडिया, रशिया व उज्बेकिस्तान शामिल है। इन तीनों देशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता रोहतक में इसलिए हो रही है, क्योंकि रोहतक से कुश्ती के अच्छे खिलाड़ी निकले हैं और कुश्ती में रोहतक का नाम है।

बेल्ट रेसलिंग में मैच के दौरान खिलाड़ी।
बेल्ट रेसलिंग की बननी चाहिए फेडरेशन वरुण ने केंद्र सरकार से मांग की कि जैसे रेसलिंग को लेकर फेडरेशन बनी हुई है, वैसे ही बेल्ट रेसलिंग को लेकर भी फेडरेशन बननी चाहिए। जब फेडरेशन बन जाएगी तो खिलाड़ियों का भी बेल्ट रेसलिंग की तरफ रुझान बढ़ेगा। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं भी मिल पाएंगी।

बेल्ट रेसलिंग में मैच के दौरान एक खिलाड़ी को उठाता दूसरा खिलाड़ी।
92 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल वरुण ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन देशों के 92 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें इंडिया के 40 खिलाड़ी है। वहीं उज्बेकिस्तान के 26 व रशिया के 26 खिलाड़ी शामिल है। ट्राइ नेशन कप अभी रोहतक में हो रहा है। आगे पंजाब व अन्य राज्यों में करवाया जाएगा। वहीं जून में उज्बेकिस्तान व उसके बाद रशिया में प्रतियोगिता करवाई जाएगी।