हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक के साथ अन्य।
हरियाणा सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों को जॉब सिक्योरिटी देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। सरकार ने 14 विश्वविद्यालयों से अनुबंधित शिक्षकों की जानकारी मांगी है।
.
उच्चतर शिक्षा निदेशालय के 10 और तकनीकी विभाग के 4 विश्वविद्यालयों से यह डेटा मांगा गया है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर कांट्रेक्चुअल, अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर, अतिथि, पार्ट टाइम, एडहॉक और रिसोर्स पर्सन शामिल हैं।
58 वर्ष से कम आयु के शिक्षकों को डेटा मांगा
उच्चतर शिक्षा विभाग के विश्वविद्यालयों को 20 मार्च और तकनीकी विश्वविद्यालयों को 24 मार्च 2025 तक जानकारी देनी है। सरकार ने 58 वर्ष से कम आयु वाले शिक्षकों का डेटा मांगा है। इसमें वे शिक्षक शामिल हैं जो 30 जून 2023 तक पात्रता पूरी करते हैं।
सरकार के इस कदम का स्वागत
वहीं हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे अनुबंधित शिक्षकों में जॉब सिक्योरिटी की उम्मीद जगी है। मलिक ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल की जानकारी भी मांगने की मांग की है।
साथ ही उन्होंने आईजीयू रेवाड़ी के 34 छंटनीग्रस्त रिसोर्स पर्संस को दोबारा नियुक्त करने की मांग की है। राज्य की 15 सरकारी यूनिवर्सिटी में करीब 1443 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं।
उच्चत्तर शिक्षा विभाग, पंचकूला के दायरे की निम्नलिखित 10 यूनिवर्सिटी हैं:-
1. चौ. बंसी लाल यूनिवर्सिटी, भिवानी 2. गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम 3. चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद 4. महर्षि वाल्मीकि संस्कृत यूनिवर्सिटी, मुंदरी, कैथल 5. कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र 6. इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी 7. चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा 8. भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां. सोनीपत 9. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत 10. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक
तकनीकी शिक्षा विभाग, पंचकूला के दायरे की निम्नलिखित 4 यूनिवर्सिटी हैं:-
1.गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार 2.पंडित लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, रोहतक 3.जे.सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद 4.दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल, सोनीपत