Fire broke out in a motor garage in Unnao | उन्नाव में मोटर गैराज में लगी आग: लाखों की गाड़ियां जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट की आशंका, दमकल विभाग ने पाया काबू – Unnao News

Actionpunjab
2 Min Read


उन्नाव3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मोटर गैराज में लगी आग, लाखों की गाड़ियां जली। - Dainik Bhaskar

मोटर गैराज में लगी आग, लाखों की गाड़ियां जली।

उन्नाव के हिरन नगर में एक मोटर गैराज में सोमवार रात को अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गैराज में खड़ी कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। फायर स्टेशन ऑफिसर शिवराम यादव के नेतृत्व में दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गैराज में मौजूद उपकरण और अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। गैराज में मौजूद कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए।

दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने गैराज मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना के बाद प्रशासन ने सभी गैराज मालिकों को आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी है। दमकल विभाग ने गैराजों में अग्निशमन यंत्र और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने का सुझाव दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *