Rohtak Facility increase Civil Hospital Critical Care Unit CMO Dr Ramesh Haryana | रोहतक के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं: 100 से बढ़कर अब होंगे 200 बैड, हर टेस्ट की मिलेगी सुविधा – Rohtak News

Actionpunjab
2 Min Read


हरियाणा के रोहतक जिले में सिविल अस्पताल के अंदर सुविधाओं को बढ़ाने पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में विशेष ध्यान दिया गया है। सरकार ने सिविल अस्पताल को अपग्रेड करते हुए 100 से 200 बैड करने की मंजूरी दे दी है। साथ ही अस्पताल में हर टेस्ट की सुविधा भी

.

सिविल सर्जन डॉ. रमेश ने बताया कि सिविल अस्पताल के अंदर मॉडर्न उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही 50 बैड का क्रिटिकल केयर यूनिट व नई एम्बुलेंस की सुविधा भी मरीजों को दी जाएगी। अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिले, इसका ध्यान रखा गया है।

सिविल अस्पताल की ओपीडी।

सिविल अस्पताल की ओपीडी।

अस्पताल में ये आएंगी मशीनें सिविल सर्जन डॉ. रमेश ने बताया कि सिविल अस्पताल में मरीजों को प्राइवेट लैब व पीजीआई में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सिविल अस्पताल के अंदर ही सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, ब्लड एनालाइजर, डिजिटल एक्स-रे की सुविधा दी जाएगी, जिससे मरीजों को काफी लाभ होगा।

डॉक्टरों की कमी होगी दूर सिविल सर्जन डॉ. रमेश ने बताया कि बजट में सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे जिले के कई सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर हो जाएगी। सरकार ने एमबीबीएस की 1482 सीट बढ़ाने का प्रावधान किया है।

सिविल अस्पताल का आई सेंटर।

सिविल अस्पताल का आई सेंटर।

50 बैड की क्रिटिकल केयर यूनिट बनेगी सीएमओ डॉ. रमेश ने बताया कि सिविल अस्पताल में 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट बनाई जाएगी। इसमें मरीजों को इंसेटिव केयर यूनिट (आईसीयू), आइसोलेशन वार्ड, आइसोलेशन रूम, एमसीएच, हाई डिपेंडेंस यूनिट (एचडीयू), आपातकालीन यूनिट, ऑपरेशन थिएटर, लेबर डिलीवरी रिकवरी रूम (एलडीआर) की सुविधाएं दी जाएंगी।

अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा देना लक्ष्य सीएमओ डॉ. रमेश ने बताया कि सिविल अस्पताल में 200 बैड की सुविधा अगले वर्ष तक शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर भी जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। मरीजों को अस्पताल में बेहतर सुविधा देना लक्ष्य है, जिसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *