RJ Sikar Newborn Twins Murder Case; Father Killed Daughters | Neem Ka Thana | पिता ने मां के सामने जुड़वा बेटियों को मार डाला: घर में पटक-पटककर की हत्या; 2 किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दिए शव – Neem ka thana News

Actionpunjab
4 Min Read


पिता ने 5 महीने की जुड़वा बेटियों को उनकी मां के सामने जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। हत्या के बाद दोनों बेटियों के शव घर से करीब 2 किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दिए।

.

सूचना मिलने पर पुलिस ने गड्‌ढा खोदकर दोनों के शव निकाले। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीकर के नीमकाथाना इलाके का है।

ASP रोशन मीणा ने बताया- गुरुवार रात करीब 11:30 बजे बच्चियों के मामा सुनील यादव का कोतवाली थाने में फोन आया था। उसने बताया कि बच्चियों के पिता ने उनकी हत्या कर शव कलेक्ट्रेट के पास जाेहड़ (तालाब) की जमीन में दफना दिए।

घटना की सूचना मिलते ही देर रात मैं, एसडीएम राजवीर यादव और FSL टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सील कर दिया। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड को सौंप दिए। मामले की जांच जारी है।

जहां पर बच्चियों को दफनाया था, वहां गड्‌ढा खुदवाकर पुलिस ने दोनों के शव निकाले।

जहां पर बच्चियों को दफनाया था, वहां गड्‌ढा खुदवाकर पुलिस ने दोनों के शव निकाले।

पत्नी को पीटा, फिर बेटियों को मार डाला वार्ड नंबर-31 निवासी अनीता यादव (27) ने बताया- गुरुवार सुबह से ही घर में मामूली झगड़ा चल रहा था। दोपहर करीब 2:30 से 3 बजे के बीच पति अशोक कुमार यादव (30) ने पहले मेरे साथ मारपीट की। फिर दोनों बेटियों निधि और नव्या को उठाकर बेरहमी से जमीन पर पटक दिया।

घायल बच्चियों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पति और उसके परिजनों ने बच्चियों को दफना दिया। जहां बच्चियों को दफनाया, उसके ऊपर पत्थर और झाड़ियां रख दी।

दफनाने के बाद आरोपी पिता और उसके परिजनों ने ऊपर पत्थर व झाड़ियां रख दी थी।

दफनाने के बाद आरोपी पिता और उसके परिजनों ने ऊपर पत्थर व झाड़ियां रख दी थी।

बेटा चाहते थे, बेटियां होने से गुस्सा थे SI वीरेंद्र कुमार ने बताया- दंपती के 5 साल की बेटी भी है। 4 नवंबर 2024 को जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ। तभी से ही घर में विवाद चल रहा था। अशोक और उसके परिवार के सदस्य बेटा चाहते थे।

गुरुवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद आरोपी अशोक ने दोनों बेटियों के पैर पकड़े और फर्श पर पटक दिया। दोनों बच्चियों की मौत गई।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान घटना स्थल पर बैठी बच्चियों की मां।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान घटना स्थल पर बैठी बच्चियों की मां।

शादी के बाद से कर रहा था प्रताड़ित सिरोही गांव (नीमकाथाना) निवासी कजोड़मल ने बताया- मेरी बेटी अनीता की शादी 4 नवंबर 2016 को अशोक कुमार यादव के साथ हुई थी।

अशोक शादी के बाद से ही अनीता को प्रताड़ित कर रहा था। कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।

बेटी के ससुर रिटायर्ड टीचर नवलकिशोर और सास बनारसी देवी बेटे की चाहत को लेकर अक्सर झगड़ा करते थे। घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

………….

यह खबर भी पढ़ें…

बिल्ली से डरकर भागी बच्ची गर्म दूध में गिरी, मौत:भाई के साथ खेल रही थी; पिता आर्मी में, अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सके

बिल्ली से डरकर भागी 3 साल की मासूम बच्ची उबलते दूध में गिर गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गई। 2 दिन इलाज के बाद बुधवार रात जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना डीग जिले के कामां थाने की है। (पूरी खबर पढ़ें)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *