Foundation stone laying and inauguration of projects worth 10 thousand crores | 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण: मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, पत्रकारों के लिए हेल्थ कवरेज योजना शुरू – jhalawar News

Actionpunjab
2 Min Read



झालावाड़ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने विकास एवं सुशासन उत्सव में 10 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

.

मुख्यमंत्री ने कई नई पहलों की शुरुआत की। उन्होंने पत्रकारों के लिए हेल्थ कवरेज योजना (आरजेएचएस) का शुभारंभ किया। साथ ही, सब रजिस्ट्रार कार्यालय का समय सप्ताह में दो दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक करने के निर्देश दिए।

प्रत्येक जिले में पंच गौरव की पहचान की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों को जिले की ताकत बनाने के लिए काम किया जाएगा। इससे स्थानीय क्षमताओं और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। जिलों के बीच विकास की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी।

कार्यक्रम में फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के आदेश दिए गए। नए जिलों में डीएमएफटी के गठन के आदेश जारी किए गए। हरित अरावली विकास परियोजना और अन्नपूर्णा भंडार के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।

झालावाड़ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एडीएम सत्यनारायण आमेटा, नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला, उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत और जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *