‘SP MP is the illegitimate child of the Mughals’ | ‘सपा सांसद मुगलों की नाजायज औलाद’: अलीगढ़ में राज्यमंत्री ठा. रघुराज का विवादित बयान, बोले-ये अपने बाप को बाप नहीं कहते – Aligarh News

Actionpunjab
3 Min Read



भाजपा के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठा. रघुराज प्रताप सिंह ने सपा और उनके राज्यसभा सांसद पर जमकर प्रहार किए।

भाजपा सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज प्रताप सिंह एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चाओ में आ गए हैं। सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के बाद उन्होंने कहा कि यह मुगलों की नाजायज औलादें हैं।

.

उन्होंने कहा कि जो लोग ठाकुरों और रणबांकुरों के लिए इस तरह की आपत्ति जनक टिप्पणी करते हैं, वह मुगलों की पैदाइश हैं और उनकी नाजायज औलादें हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग अपने बाप को बाप नहीं कहते और मुगलों से पैदा हुई क्रॉस ब्रीड हैं। उन्होंने कहा कि 1977 में एक सभा हुई थी, जिसमें कहा गया था कि क्रॉस ब्रीड रहेगी तो ठीक रहेगा।

ठाकुरों ने देश को बचाया, सीमाओं की रक्षा की

राज्यमंत्री ने कहा कि ठाकुर रणबांकुरों ने हमेशा देश को बचाया है और अपनी सीमाओं की रक्षा की है। ऐसे ही गद्दारों के कारण यह देश 25 बार बार कटा और बंटा है, लेकिन ठाकुरों ने हमेशा इसकी रक्षा की है। लेकिन मुगलों को अपना वंशज बताने वाले यह लोग हमेशा देश के गद्दार रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जो देश का खाते हैं और मुगलों का गाते हैं। ऐसे लोग बेईमान हैं और देश के गद्दार हैं। उन्होंने कहा कि मुगलों के समय भी देश में गद्दार थे और अंग्रेजों के समय में भी गद्दार रहे हैं। ऐसे ही लोग अब भी हैं। उन्होंने कहा कि खुद को राज्यसभा सांसद कहने वाले रामजीलाल सुमन को बिल्कुल भी शर्म हया नहीं रही है।

अखिलेश सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए

ठा. रघुराज ने कहा कि अखिलेश यादव के पिता वास्तविक नेता थे। अखिलेश यादव सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और उन्हें कोई भौगोलिक ज्ञान नहीं है। वह विदेश में पढ़े हैं, इसलिए उन्हें हिन्दुस्तान की धरती का कोई ज्ञान नहीं है। राजा महाराजा और राजपूतों ने लड़ाई लड़कर देश को बचाया है।

उन्होंने कहा कि हमारी जो संस्कृति बची हुई है, केवल रणबांकुरों के कारण बची है। राणा सांगा के 80 घाव लगे थे और वह इसके बाद भी देश के हित के लिए लड़ाई लड़ते रहे। अगर अखिलेश के एक घाव लग जाएगा तो शैया पर पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि ठाकुर अब बिल्कुल इनका साथ नहीं देंगे और इनके ठाकुर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *