CM Bhagwant Mann Daughter Birthday ; Dance Video Viral With Gurdas Mann Ranjit Bawa | Punjab | सीएम भगवंत मान की बेटी नियामत का पहला जन्मदिन: पंजाबी सिंगर गुरदास मान- रणजीत बावा संग भांगड़ा करते हुए का वीडियो वायरल – Mohali News

Actionpunjab
2 Min Read


गुरदास मान और रणजीत बावा के साथ थिरकते हुए सीएम भगवंत मान।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बेटी नियामत बीते दिन शुक्रवार 1 साल की हो गई। बेटी के जन्मदिन पर सीएम मान की तरफ से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान और रणजीत बावा ने भी शिरकत की।

.

समारोह के दौरान, भगवंत मान, गुरदास मान और रणजीत बावा के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीनों कलाकारों की जीवंत प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।​

समारोह में उपस्थित लोगों ने इस खास मौके का आनंद लिया और वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया, जिससे यह वायरल हो गया।

सीएम भगवंत मान, पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर व नियामत।

सीएम भगवंत मान, पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर व नियामत।

बीते दिन पत्नी डॉ. गुरप्रीत ने शेयर की थी तस्वीरें

बीते दिन सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। डॉ. गुरप्रीत कौर ने लिखा- “जब तेरे आने की खबर मिली, तब से ही अपने ख्याल संभाले मैंने, भगवान बेटी भी वहीं देता है, जो बहुत अच्छे कर्मों वाले होते हैं। बेटी सिर्फ एक रिश्ता नहीं, एक एहसास है। बेटी रानी नियामत का पहला जन्मदिन, हैप्पी बर्थडे, नियामत कौर मान”

डॉ. गुरप्रीत कौर ने अपना ये संदेश पंजाबी में लिखा। अपनी बेटी के जिंदगी में आने की खुशी और माता-पिता के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

पिछले साल हुआ था जन्म

नियामत कौर मान का जन्म पिछले वर्ष हुआ था, और उनके पहले जन्मदिन के मौके पर परिवार ने इस खुशी को साझा किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने अपनी बेटी के साथ बिताए गए इस विशेष पल की तस्वीरें और संदेश साझा करके अपनी खुशी जाहिर की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *