नगर निगम की टीम ने तीन कमरों में बना अवैध अतिक्रमण को तोड़ा।
भरतपुर नगर निगम की टीम ने हीरादास स्थित शनिदेव भगवान के मंदिर के पास बने कुंड से अवैध अतिक्रमण को तोडा। स्थानीय लोगों ने तीन कमरे बनाकर अवैध अतिक्रमण किया हुआ था। नगर निगम की टीम अटल बंद थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। जिसके बाद अवैध अतिक्रमण को तो
.
नगर निगम के XEN रतन सिंह ने बताया की हीरादास चौराहे स्थित शनिदेव भगवान के मंदिर के पास बने कुंड के जलभराव क्षेत्र पर अतिक्रमण किया जा रहा था। आज नगर निगम की टीम और अटल बंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। कुंड की जमीन पर तीन कमरे बनाये गए थे। तीनों कमरों को बुलडोजर की सहायता से तोड़ा गया है।

शनिदेव मंदिर के पास बने कुंड पर किया हुआ था अवैध अतिक्रमण।
अवैध निर्माण से जलभराव केपिसिटी कम हो रही थी। कुंड के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने इस पर अतिक्रमण किया था। यह निर्माण कुंड से सटा हुआ था। अवैध निर्माण की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों और SDM राजीव शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अवैध अतिक्रमण न करें।