7 accused including former SO summoned under SC/ST Act | SC/ST एक्ट के तहत पूर्व SO समेत 7 आरोपी तलब: किसान की धान की फसल कटवाने और जातिसूचक गालियां देने का मामला, 22 मई को सुनवाई – Sonbhadra News

Actionpunjab
2 Min Read


मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
SC/ST एक्ट के तहत पूर्व SO समेत 7 आरोपी को कोर्ट में तलब किया गया। - Dainik Bhaskar

SC/ST एक्ट के तहत पूर्व SO समेत 7 आरोपी को कोर्ट में तलब किया गया।

सोनभद्र की विशेष एससी/एसटी अदालत ने एक गंभीर मामले में पन्नूगंज के पूर्व एसओ दिनेश कुमार पांडेय समेत 7 लोगों को तलब किया है। न्यायाधीश आबिद शमीम की अदालत ने इस मामले को प्रथम दृष्टया अपराध माना है।

मामला बनौरा प्रथम के निवासी जटईल पुत्र रघुनाथ का है। उनका आरोप है कि 21 नवंबर 2024 को उनके खेत की धान की फसल को कुछ लोगों ने जबरन कटवा लिया। आरोपियों में बनौरा प्रथम गांव के शमीम उर्फ बब्बू, बबलू, एजाज खां, नियाज खां, डोमरिया गांव के उमाशंकर और कुंती शामिल हैं।

पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने पूर्व एसओ दिनेश कुमार पांडेय की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की। उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं और अपमानित किया गया। पीड़ित ने एसपी सोनभद्र को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अदालत में पीड़ित के बयान के अलावा तीन गवाहों ने भी घटना की पुष्टि की है। अधिवक्ता के तर्कों और गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट ने सभी आरोपियों को 22 मई 2025 को पेश होने का आदेश दिया है। सभी आरोपियों को सम्मन भेजा गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *