Faridkot  drug smuggler climbed electrocuted pole  | फरीदकोट में खंभे पर चढ़े नशा तस्कर को लगा करंट: चलती कार से कूदकर बिजली ग्रिड में घुसा, जेल छोड़ने आई थी फाजिल्का पुलिस – Faridkot News

Actionpunjab
2 Min Read


फरीदकोट में करंट से झुलसा आरोपी

पंजाब में फरीदकोट जिले के सादिक कस्बे में फाजिल्का पुलिस की चलती कार में कूदकर एक आरोपी 66केवी बिजली ग्रिड में घुसकर खंभे पर चढ़ गया जिसके चलते उसे करंट लग गया और नीचे गिर गया। करंट से बुरी तरह झुलसे आरोपी को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मे

.

फाजिल्का पुलिस ने नशा तस्करी के एक मामले में भगौड़े चल रहे फिरोजपुर निवासी जज सिंह को गिरफ्तार किया, जिसे कोर्ट के आदेश पर रविवार को फाजिल्का पुलिस उसे कार में बैठाकर फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में छोड़ने आ रही थी। जब फाजिल्का पुलिस, सादिक के मुख्य चौक के पास पहुंची तो आरोपी जज सिंह चलती कार से कूदकर बिजली ग्रिड में घुस गया।

फरीदकोट में सादिक ग्रिड में करंट से झुलसे आरोपी के साथ पुलिस

फरीदकोट में सादिक ग्रिड में करंट से झुलसे आरोपी के साथ पुलिस

जहां पर पीछा कर रही पुलिस से बचने के लिए आरोपी बिजली के खंभे पर चढ़ गया। खंभे पर बिजली के तारों के संपर्क में आने से उसे करंट लग गया और वह नीचे गिर गया। करंट से आरोपी जज सिंह बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए फरीदकोट मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी देते फाजिल्का पुलिस के एसआई जसविंदर सिंह

जानकारी देते फाजिल्का पुलिस के एसआई जसविंदर सिंह

साल 2021 के नशा तस्करी केस में चल रहा था भगौड़ा-पुलिस

थाना सदर फाजिल्का के सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी जज सिंह, साल 2021 के नशा तस्करी के केस में भगौड़ा था, जिसे गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के आदेश पर वह फरीदकोट जेल छोड़ने आए थे।

आरोपी पीएचजी बलवीर सिंह को धक्का देकर चलती कार से कूदकर ग्रिड में घुस गया था जहां उसे करंट लग गया। इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवा दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *