पाली के लोढ़ा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार।
राजस्थान स्थापना दिवस को लेकर रविवार शाम को पाली के लोढा स्कूल में सांस्कृतिक संध्या औऱ कवि सम्मेलन का आयोजन पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन पाली की ओर से किया गया। इस अवसर पर आए अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
.
पाली विधायक भीमराज भाटी, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ,जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट , अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी सिंह, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना,उपखण्ड अधिकारी पाली विमलेंद्र राणावत , पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक शरद मौजूद रहे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या के प्रमुख आकर्षण में मिट्ठू खा, बड़नावा जागीर दल द्वारा लंगा गायन, लीला देवी पादरला दल द्वारा तेरह ताली और घूमर नृत्य प्रस्तुति, जितेंद्र पाराशर, डीग दल द्वारा फूलों की होली और मयूर नृत्य प्रस्तुति ,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के लोक कलाकारों उकमा राम परिहार द्वारा लाल आंगी गेर की प्रस्तुति रुपनाथ कालबेलिया द्वारा कालबेलिया नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। पाली के स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर प्रसिद्ध मांड गायिका स्वर कोकिला गवरी देवी का सम्मान विधायक भाटी व जिला कलेक्टर मंत्री ने किया गया।
कवि सम्मेलन में आए हुए कवियों ने राजस्थान कला, संस्कृति इतिहास से जुड़ी काव्यपाठ किया। जिनमे डॉ कविता किरण, डॉ कैलाश चंद्र मंडेला ,आशा पाण्डेय ओझा, मुरलीधर गौड़, डा राम अकेला, शंकर शिखर, तृप्ति पाण्डेय, प्रमोद भंसाली ने अपनी कविताओं का पाठ किया ।
लघु फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
इस अवसर पर जिला प्रशासन व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जिले के वाईल्डलाइफ फोटोग्राफर व अधिस्वीकृत पत्रकार लक्ष्मण पारंगी के छायाचित्रो की लघु प्रदर्शनी आयोजित की गई । जिला कलेक्टर मंत्री ने अवलोकन किया और सराहा। इस अवसर पर पर अधिकारी अधिकारी कार्मिक व आमजन मौजूद रहे।