Evaluation of UP Board copies in final stage | यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन अंतिम चरण में: मऊ में दो केंद्रों पर 6443 कॉपियां बाकी, परीक्षकों को सटीक मूल्यांकन के निर्देश – Mau News

Actionpunjab
1 Min Read


अमित सिंह चौहान | मऊ4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
डीएवी इंटर कॉलेज में 29 परीक्षकों ने 1461 कॉपियों का मूल्यांकन किया। - Dainik Bhaskar

डीएवी इंटर कॉलेज में 29 परीक्षकों ने 1461 कॉपियों का मूल्यांकन किया।

मऊ जिले में यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जिले के चार मूल्यांकन केंद्रों में से दो में काम समाप्त हो गया है। रविवार को 58 परीक्षकों ने लक्ष्य 2241 के मुकाबले 3821 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया।

डीएवी इंटर कॉलेज में 29 परीक्षकों ने 1461 कॉपियों का मूल्यांकन किया। तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज में भी 29 परीक्षकों ने 2360 कॉपियों का मूल्यांकन पूरा किया।

रतनपुरा स्थित नेहरु इंटर कॉलेज और टाउन इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद गोहना में मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। अब केवल दो केंद्रों पर 6443 उत्तरपुस्तिकाएं शेष हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षकों को सटीक मूल्यांकन के निर्देश दिए।

कंट्रोल रूम से केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। साथ ही एलआईयू मूल्यांकन केंद्रों के बाहर आने-जाने वालों पर नजर रख रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *