Patlikuhal police action, Hot air balloon camp drugs, Mohali resident arrest, Chitta seizure kullu, Charas recovery kullu | Update News | कुल्लू में दो अलग मामले में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार: तलाशी में चरस और चिट्‌टा बरामद, एक पंजाब का रहने वाला – Manali News

Actionpunjab
1 Min Read



पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी गिरफ्तार।

कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के पास से चरस और चिट्‌टा बरामद हुआ है।

.

जानकारी के अनुसार पतलीकुहल थाना पुलिस ने 16 मील स्थित हॉट एयर बैलून कैम्प के पास से पंजाब के रहने वाले अमित गुप्ता को पकड़ा है। 38 वर्षीय अमित मोहाली के भादल कॉलोनी में रहता है। उसके पास से 26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।

पुलिस ने धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त की जांच कर रही है।

844 ग्राम चरस बरामद

दूसरे मामले में कुल्लू थाना पुलिस ने नागूझौड़ के पास सरवरी-1 पावर हाउस के समीप से 54 वर्षीय तुद्धि राम को पकड़ा है। वह कुल्लू के गांव थाच का रहने वाला है। उसके पास से 844 ग्राम चरस बरामद हुई है।

पुलिस ने तुद्धि राम के खिलाफ धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। दोनों मामलों में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *