राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में घरेलू पर्यटन एक नए स्वर्णिम युग में प्रवेश कर चुका है।
राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में घरेलू पर्यटन एक नए स्वर्णिम युग में प्रवेश कर चुका है। रोड ट्रिप टूरिज्म, कॉन्सर्ट टूरिज्म, वीकेंड गेटवे, धार्मिक पर्यटन और एमआईसीई इवेंट्स के बढ़ते प्रभाव से प्रदेश
.
उन्होंने कहा कि राजस्थान ने एक बार फिर घरेलू पर्यटन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्ष 2025 के शुरुआती दो महीनों (जनवरी-फरवरी) में ही लगभग 3,78,19,977 घरेलू पर्यटकों ने राजस्थान का भ्रमण किया। पिछले वर्ष 2024 में प्रदेश में 23 करोड़ से अधिक घरेलू पर्यटकों ने यात्रा की थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि राजस्थान अब पूरे वर्षभर पर्यटन के लिए आदर्श गंतव्य बन चुका है।

रवि जैन ने कहा कि राजस्थान अपने समृद्ध पर्यटन स्थलों, आधुनिक बुनियादी ढांचे और सरकार की दूरदर्शी नीतियों के चलते घरेलू यात्रियों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
रोड ट्रिप और वीकेंड गेटवे की बढ़ती लोकप्रियता
बेहतर सड़क सुविधाओं और शानदार राजमार्गों के चलते रोड ट्रिप टूरिज्म का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। पर्यटक अपनी कारों और बाइक्स से लॉन्ग ड्राइव का आनंद लेते हुए जयपुर-जैसलमेर, उदयपुर-माउंट आबू, रणथंभौर-कुंभलगढ़ जैसे लोकप्रिय रूट को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके अलावा, वीकेंड गेटवे टूरिज्म ने भी रफ्तार पकड़ी है, जिसमें पर्यटक अल्पकालिक यात्राओं को अधिक महत्व दे रहे हैं।
पर्यटन सचिव रवि जैन ने कहा कि इन पुरस्कारों से यह सिद्ध होता है कि राजस्थान की ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है।
कोविड के बाद धार्मिक पर्यटन में जबरदस्त वृद्धि हुई है। पर्यटक चार धाम यात्रा, शिल्पग्राम टूरिज्म, आयुर्वेदिक व वेलनेस टूरिज्म, ईको-टूरिज्म और विलेज टूरिज्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं। राजस्थान के तीर्थ स्थलों, मंदिरों और आश्रमों में पर्यटकों की बढ़ती संख्या इसकी पुष्टि करती है।
पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान में बुनियादी सुविधाओं को लगातार उन्नत किया जा रहा है। पर्यटन स्थलों पर सड़क, परिवहन, गाइड सेवाएं, स्वच्छता, पेयजल, पार्किंग और होम-स्टे की सुविधा को विकसित किया गया है। इसके अलावा, हेरिटेज प्रॉपर्टीज और लोक कला-संस्कृति को भी पर्यटन से जोड़ा जा रहा है, जिससे पर्यटकों को राजस्थान की परंपरागत जीवनशैली का अनूठा अनुभव मिल सके।
राजस्थान मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन (MICE) टूरिज्म के लिए भी तेजी से उभर रहा है। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे शहर अब बड़े कॉर्पोरेट इवेंट्स, बिजनेस समिट और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के लिए प्रमुख स्थल बन गए हैं। इसके अलावा, राजस्थान में संगीत और सांस्कृतिक महोत्सवों की संख्या बढ़ने से कॉन्सर्ट टूरिज्म को भी जबरदस्त बढ़ावा मिला है।
पर्यटन सचिव रवि जैन के अनुसार, राजस्थान सरकार पर्यटन स्थलों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की अगुवाई में सरकार पर्यटन संवर्धन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राजस्थान में पर्यटन को वैश्विक स्तर तक ले जाने के लिए सरकार डिजिटल प्रचार, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट और ट्रेड फेयर्स में सक्रिय भागीदारी जैसे आधुनिक उपायों पर कार्य कर रही है।