Cloth merchant dies in shop dispute | दुकान विवाद में कपड़ा व्यापारी की मौत: फिरोजाबाद में बाइक सवार पिता-पुत्र को कार ने मारी टक्कर; हत्या का आरोप – Firozabad News

Actionpunjab
1 Min Read


अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शिवम यादव (फाइल फोटो)। - Dainik Bhaskar

शिवम यादव (फाइल फोटो)।

फिरोजाबाद में एक कपड़ा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थाना उत्तर क्षेत्र में हुई इस घटना में कार सवारों ने बाइक को टक्कर मार दी।

मृतक की पहचान 24 वर्षीय शिवम यादव के रूप में हुई है। वह मोहल्ला कोटला स्टेशन रोड का रहने वाला था। घटना रात 10 बजे के बाद की है। शिवम अपने पिता अशोक यादव के साथ दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।

अशोक यादव ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पिछले 10 महीने से कपड़े की दुकान चला रहा था। कुछ दिन पहले दुकान को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने जानबूझकर उनके बेटे को टक्कर मारकर हत्या की है।

थाना उत्तर के इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *