faridabad road accident school bus vehicles collide woman death haryana |update | फरीदाबाद में स्कूल बस सहित 4 वाहनों की टक्कर: कार सवार महिला की मौत, गाड़ियां हुई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ,डस्ट से भरा ट्रक पलटा – Faridabad News

Actionpunjab
3 Min Read


फरीदाबाद के सेक्टर 21 सी की रेड बत्ती पर हुआ भीषण रोड हादसा

हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार की सुबह 6 बजे अनखीर रोड सेक्टर 21 सी रेड बत्ती के पास स्कूल बस , ट्रक, और दो गाड़ीयों सहित चार वाहनों का भयंकर एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में कार मे सवार एक महिला की मौत हुई है। एक्सीडेंट इतना भीषण था की सभी गाड़ियां बुर

.

स्कूल बस सहित 4 वाहन आपस में भिड़े

बुधवार को सुबह 6 बजे अनखीर रोड़ पर स्कूल बस सहित , कार, बुलेरो गाड़ी, डस्ट से भरे हुए ट्रक की टक्कर हो गई। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार डस्ट से भरे ट्रक ने पहले गाड़ी को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर को पार करके रोड की दूसरी तरफ से गुजरी रही बस को साइड से टक्कर मार दी। स्कूल बस के पीछे आ रही बोलेरो पिकअप गाड़ी ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद डस्ट से भरा ट्रक रोड पर पलट गया।

रोड पर पलटा हुआ डस्ट से भरा ट्रक

रोड पर पलटा हुआ डस्ट से भरा ट्रक

स्कूल बस में नही था कोई बच्चा

सेक्टर 21 सी की रेड पर बत्ती पर जिस समय ये हादसा हुआ स्कूल बस में कोई बच्चा मौजूद नही था जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जबकि कार सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

रोह हादसे में बोलेरो पिकअप ट्रक और बस के बीच में हुई क्षतिग्रस्त

रोह हादसे में बोलेरो पिकअप ट्रक और बस के बीच में हुई क्षतिग्रस्त

पुलिस बोली ट्रक ने टक्कर मारी

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी ने बताया कि सुबह 6 बजे की करीब ये घटना हुई है। डस्ट से भरकर एक ट्रक अनखीर मोड से बडखल की तरफ आ रहा था। सेक्टर 21 सी की रेड बत्ती पर पहले ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रक ने दूसरे रोड पर जाकर स्कूल बस और बोलेरो पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक खुद भी पलट गया। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

रोड हासे में क्षतिग्रस्त हुए स्कूल बस और दूसरी गाड़ी

रोड हासे में क्षतिग्रस्त हुए स्कूल बस और दूसरी गाड़ी

पुलिस ने मौके पर पहुंच रोड खाली कराया

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से एक एक करके क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड़ से हटाया। जिसके बाद रोड पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सका। वाहनों को रोड़ से हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *