Punjab Ludhiana Khanna Excise Department Raid 1262 Boxes Illicit Liquor Recovered News| Ludhiana Excise Department Raid Update | लुधियाना में अवैध शराब की 1262 पेटी बरामद: ट्रक में ले जाई जा रही, चालक हुआ फरार, पंजाब के विभिन्न शहरों में होने थी सप्लाई – Ludhiana News

Actionpunjab
2 Min Read


आबकारी विभाग ने बरामद की अवैध शराब।

लुधियाना के कस्बा खन्ना में पुलिस ने अवैध शराब की 1262 पेटी, बीयर की 30 पेटी और शराब की 300 बोतलें बरामद की है। फिलहाल आरोपी अभी फरार है। पंजाब सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष के अंत से पहले राज्य और जिले की सीमाओं पर शराब की तस्करी को रोकने के लिए 23 मार्

.

शराब तस्कर हिमाचल का रहने वाला

इसी कड़ी के तहत अवैध शराब के कारोबार करने वाले आरोपी मनोहर लाल निवासी बंगाणा, ऊना (हिमाचल प्रदेश) के खिलाफ पुलिस स्टेशन खन्ना सिटी-2 में एफआईआर दर्ज की गई है।

आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई शराब।

आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई शराब।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

लुधियाना ईस्ट रेंज के आबकारी एडिश्नल कमिश्नर डॉ. शिवानी गुप्ता ने कहा कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या PB07-AS-3551 में आवश्यक परमिट और पास के बिना अवैध शराब की खेप लाई जा रही है।

टीम ने नाकाबंदी करके शराब की खेप बरामद की। टीम को ग्रीन वोदका की 404 पेटियां, फर्स्ट चॉइस/क्लब की 608 पेटियां, पंजाब जुगनी की 140 पेटियां, जुगनी एप्पल वोदका की 110 पेटियां, शराब की 300 खुली बोतलें, बडवाइजर मैग्नम बीयर की 30 पेटियां कुल 1262 पेटियां और 300 खुली बोतलें, साथ ही बीयर की 30 पेटियां शामिल हैं।

जब्त की गई शराब पर ट्रैक एंड ट्रेस बारकोड और होलोग्राम लगे हुए हैं, जो यह दर्शाता है कि यह शराब केवल पंजाब में बिक्री के लिए थी। यह अवैध शराब किन लोगों को सप्लाई होने थी इस संबंधी जांच जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *