जींद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिलाएं।
जींद शहर में गारमेंट की दुकान से 20 सूट व 40 हजार रुपए कैश चोरी करने के मामले मे आरोपी तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं के कब्जे से चोरी की गई राशि में से 35 हजार 500 रुपए बरामद कर दिए हैं।
.
आरोपी महिलाओं की पहचान हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के गांव भाटोल निवासी बबली, शकुंतला और हांसी की जगदीश कालोनी निवासी शीला के रूप में हुई है। 28 फरवरी को जींद निवासी किरण नामक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी गोहाना रोड पर भारत नगर में सूट की दुकान है। उनकी दुकान पर सूट खरीदने के बहाने चार महिला आई थी।

पुलिस गिरफ्त में चोरी की आरोपी महिलाएं।
दुकानदार को बातों में उलझा कर काउंटर से निकाले थे 40 हजार रुपए
उन्होंने उसे बातों में उलझा लिया और मौका पाकर 20 सूट तथा काउंटर के अंदर से 40 हजार रुपए कैश निकाल लिया तथा वहां से चली गई। उनके जाने के काउंटर में गल्ले से छेड़छाड़ मिली तो उसने सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसमें महिलाएं सूट छिपाते और काउंटर से रुपए निकालते नजर आ रही थी।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर डिटेक्टिव स्टाफ को जांच सौंपी थी। डिटेक्टिव स्टाफ जींद इंचार्ज निरीक्षक ऋषिपाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपी महिलाओं की पहचान की और कार्रवाई करते हुए हांसी से महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।