Fighter plane crashes in Jamnagar, Gujarat, smoke seen far and wide | गुजरात में फाइटर जेट क्रैश, एक ट्रेनी पायलट की मौत: दूसरा गंभीर घायल, जामनगर के बाहरी इलाके की घटना; प्लेन के कई टुकड़े हुए, आग लगी

Actionpunjab
4 Min Read


जामनगर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जगुआर में सवार दोनों पायलट ट्रेनी थे। - Dainik Bhaskar

जगुआर में सवार दोनों पायलट ट्रेनी थे।

गुजरात के जामनगर के बाहरी इलाके में बुधवार देर रात एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। घटना कालावड रोड पर सुवरदा गांव के पास हुई। क्रैश में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल है।

क्रैश के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया। उसमें आग लग गई। घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रैश वाली जगह पर एयरफोर्स, पुलिस और प्रशासन मौजूद है।

फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। एयरफोर्स के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घटनास्थल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें नजर आ रहा है कि खेत के बड़े इलाके में आग लगी हुई है। क्रैश प्लेन के टुकड़े फैले हुए हैं।

इससे पहले 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में तकनीकी खराबी के कारण एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ था। फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी।

इस हादसे में पायलट जेट से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हुआ था। इसी दिन पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में वायुसेना का परिवहन विमान रूसी मूल का एएन-32 लैंडिंग के बाद क्रैश हुआ था।

फाइटर प्लेन क्रैश की 5 तस्वीरें…

फाइटर जेट जामनगर के बाहरी इलाके में क्रैश हुआ है।

फाइटर जेट जामनगर के बाहरी इलाके में क्रैश हुआ है।

क्रैश के बाद जेट के कई टुकड़े हो गए। पूरे इलाके में आग लग गई।

क्रैश के बाद जेट के कई टुकड़े हो गए। पूरे इलाके में आग लग गई।

क्रैश की घटना में एक पायलट की मौत हुई है।

क्रैश की घटना में एक पायलट की मौत हुई है।

मौके पर कई ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने घायल पायलट की मदद की।

मौके पर कई ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने घायल पायलट की मदद की।

एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ है।

एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ है।

जामनगर DM बोले- विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ

जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने कहा- वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। एक पायलट को बचाया गया है। उसे अस्पताल में इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड ने प्लेन में लगी आग बुझा दी है। वायुसेना दल, पुलिस मौके पर मौजूद हैं। नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ। विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

7 मार्च: हरियाणा में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश

हरियाणा में पंचकूला के नजदीक एयरफोर्स का फाइटर जेट जगुआर तकनीकी खराबी की वजह से दोपहर करीब 3.45 बजे क्रैश हुआ था। फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी। हादसा के दौरान पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया था। हादसा पंचकूला के मोरनी में बालदवाला गांव के पास हुआ था।

खराबी आते ही पायलट विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले गया था। और इजेक्ट हो गया था। इसके बाद जेट पहले पेड़ों से टकराया था और खाई में गिर गया था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई थी। ग्रामीणों ने पायलट को पानी पिलाकर मदद की थी। पूरी खबर पढ़ें…

……………………

फाइटर जेट क्रैश से जुड़ी खबर

MP के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश: खेत में गिरते ही मिराज-2000 में आग लगी; हादसे के 7 घंटे बाद भी जल रही

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बहरेटा सानी गांव के पास 6 फरवरी को एयरफोर्स का टू सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हुआ था। प्लेन में दो पायलट थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट (बचकर निकले) कर लिया था। विमान में पायलट विक्रांत जाधव और विंग कमांडर विराज भोला सवार थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *