Rajasthan kota Constable balvir of Dadabari police station trapped while taking 10 thousand rupees, ACB Kota, ASP Vijay Swarnkar | कोटा में 2 कॉन्स्टेबल ट्रेप: दर्ज मुकदमें मदद करने की एवज में 30 हजार मांगे,10 हजार लेते पकड़ा – Kota News

Actionpunjab
1 Min Read



भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (ACB) ने की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दादाबाड़ी थाने के दो कॉन्स्टेबल बनवीर आचार्य व मनीष जांगिड़ को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी कॉन्स्टेबल थाने में दर्ज मामले में मदद करने की एवज में परिवादी से 30 हजार क

.

एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी में शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसके बेटों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज था। बेटों को बचाने के एवज में आरोपी कांस्टेबल द्वारा 30 की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी की शिकायत पर 31 मार्च को सत्यापन किया। सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिसके बाद बुधवार रात को ट्रेप की कार्रवाई की। आरोपी कॉन्स्टेबल बनवीर व मनीष को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा हैं। टीम दोनों कॉन्स्टेबल को पकड़कर देहात एसीबी कार्यालय ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *