Barnala Sirhind Canal, Unidentified Body Found, Police Investigation | Update News | बरनाला में नहर में मिला व्यक्ति का शव: संगठन की मदद से बाहर निकाला, पुलिस बोली- 10 दिन पुराना, पहचान नहीं हुई – Barnala News

Actionpunjab
1 Min Read



शव को नहर से निकालने के बाद ले जाते हुए।

बरनाला के गांव टल्लेवाल में सरहिंद नहर के पावर प्लांट के जाल में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। शव को सहारा समाज सेवा संगठन की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

.

टल्लेवाल थाने के एसएचओ निर्मलजीत सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है। युवक का कद करीब साढ़े पांच फीट है। शव करीब 10 दिन पुराना है और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।

अस्पताल में रखा शव

पुलिस ने शव को पहचान के लिए बरनाला के सरकारी अस्पताल में रखवाया है। अगले 72 घंटों में यदि किसी द्वारा शव की पहचान नहीं की जाती है, तो पोस्टमॉर्टम के बाद धार्मिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार के लिए सहारा समाज सेवा रामपुरा फूल को सौंप दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *