बड़ागांव-शीथल सड़क मार्ग पर सड़क हादसा हि गया। एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक घबराकर बाइक को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने उसे रोककर मा
.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, शाहपुरा निवासी खलील काजी अपने परिवार के साथ नरहड़ दरगाह से जियारत के बाद कार से लौट रहे थे। इस दौरान बड़ागांव-शीथल सड़क मार्ग पर अचानक कार के ब्रेक फेल हो गए और वह बाइक से टकरा गई। बाइक पर सवार शीथल निवासी दिनेश, उसका चचेरा भाई संदीप और दोस्त अंकित हादसे में घायल हो गए।
कार चालक घबराया, बाइक को दो किलोमीटर तक घसीटा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद घबराए कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और बाइक को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया। इस घटना को देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने कार का पीछा किया और उसे खींवासर बस स्टैंड के पास रोक लिया।
भीड़ ने चालक के साथ की मारपीट
गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को कार से बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल बाइक सवारों को तुरंत बड़ागांव अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए तीनों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, मारपीट में घायल कार चालक को भी बीडीके अस्पताल ले जाया गया।