Anurag Pathak | बहराइच2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बहराइच में टीबी उन्मूलन की दिशा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिले के 334 आरोग्य मंदिरों में प्रतिमाह 900 से अधिक संभावित मरीजों की जांच हो रही है।
सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि 100 दिवसीय अभियान में टीबी जांच का लक्ष्य बढ़ाकर कुल आबादी का 20 प्रतिशत कर दिया गया है। यह पहले ओपीडी के कुल मरीजों का केवल 3 प्रतिशत था।
डीटीओ एमएल वर्मा के अनुसार, अभियान में 20 प्रतिशत अधिक सफलता मिली है। उन्होंने जिले के जल्द ही टीबी मुक्त होने की संभावना जताई है।

कटघरी केंद्र की सीएचओ प्राची का कहना है कि गांव के नजदीक स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर टीबी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जो मरीज पहले सीएचसी या पीएचसी जाने में हिचकिचाते थे, वे अब आशा कार्यकर्ताओं की मदद से इन केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।
हजूरपुर ब्लॉक के कारीडीहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ प्रीती रावत की पहल सराहनीय है। उनके क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं की मदद से कुल आबादी के 20 प्रतिशत लक्षणयुक्त व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई।
इसके बाद जरूरत के अनुसार बलगम की जांच और इलाज की व्यवस्था की गई। अब उनके क्षेत्र में कोई भी टीबी मरीज बिना इलाज के नहीं है।