Inspection of Bhatevra Sprinkler Irrigation Project | भटेवरा स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण: बार-बार बिजली कटौती से नाराज हुए चीफ सेक्रेटरी, एक माह में काम पूरा करने के आदेश – Mahoba News

Actionpunjab
1 Min Read


इरफान पठान | महोबा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने महोबा के कुलपहाड़ तहसील स्थित भटेवरा गांव का दौरा किया। उन्होंने यहां स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना और सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान लगातार हो रही बिजली कटौती से चीफ सेक्रेटरी काफी नाराज दिखे। उन्होंने विद्युत विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। कार्यक्रम के दौरान बिजली व्यवस्था की खराबी से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी भड़क उठे।

चीफ सेक्रेटरी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, “कम से कम आज तो व्यवस्था को बनाए रखते।” उन्होंने परियोजना का काम अधूरा पाए जाने पर भी नाराजगी जताई। अधिकारियों को एक माह के भीतर परियोजना का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

करोड़ों की लागत से बनी इस स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना में 1500 किलोवॉट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया है। इससे क्षेत्र के किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं का समाधान होगा। इस दौरान चीफ सेक्रेटरी ने दो किसानों को निःशुल्क ट्रैक्टर भी वितरित किए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *