Haryana-chief-secretary-Anurag-rastogi-visits-mansa-devi-temple-update | पंचकूला के मनसा देवी मंदिर पहुंचे मुख्य सचिव: हवन-यज्ञ में डाली आहुति, विधानसभा अध्यक्ष ने भी टेका माथा – Panchkula News

Actionpunjab
2 Min Read


मनसा देवी मंदिर में पूजा करते हुए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी।

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अपनी धर्मपत्नी सोनिया के साथ शनिवार को माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और हवन-यज्ञ में आहुति डाली। मुख्य सचिव ने महामाई से प्रदेश के विकास की कामना की। वहीं मंदिर में नवरात

.

पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने चैत्र नवरात्र में श्री माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने हवन यज्ञ में भी हिस्सा लिया और आहुति डाली। इस मौके पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी। कल्याण ने प्रदेशवासियों से भाईचारे के साथ काम करने और देश की प्रगति में योगदान देने की अपील की।

मनसा देवी मंदिर में पूजन करते हरविंद्र कल्याण।

मनसा देवी मंदिर में पूजन करते हरविंद्र कल्याण।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता रही मौजूद

कार्यक्रम में पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता मौजूद रहीं। माता मनसा देवी की सचिव शारदा प्रजापति, सहायक योजना अधिकारी पावस शर्मा और पार्षद नरेंद्र लुबाना सहित कई श्रद्धालु भी उपस्थित थे। साथ ही प्रदेशवासियों के स्वस्थ और उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर मोनिका गुप्ता, सीईओ निशा यादव और सहायक योजना अधिकारी पावस शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *