आशीष| बागपत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बागपत में 41 हजार के इनामी दंगल का समापन हुआ।
बागपत के दोघट कस्बे में आयोजित विशाल कुश्ती प्रतियोगिता शुक्रवार देर शाम समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता में सबसे बड़ी 41 हजार रुपये की इनामी कुश्ती अनुज मलकपुर और अक्षय निरपुड़ा के बीच खेली गई। दोनों पहलवानों की कड़ी टक्कर के बाद यह मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।
प्रतियोगिता में सौरभ दाहा ने शिवा शाहपुर को हराकर अपना मुकाबला जीता। अन्य मुकाबलों में निशांत दाहा और विक्की बड़ौत, अर्जुन शाहपुर और साहिल रोहतक, लोकेश दाहा और वंश सोरम, तुषार दाहा और नैतिक बरवाला के बीच हुई कुश्तियां भी बराबरी पर समाप्त हुईं।
विजेता पहलवानों को बड़ौत चेयरमैन पति और रालोद नेता अश्विनी तोमर ने सम्मानित किया। रालोद नेता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका देती हैं। उन्होंने आगे भी ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में माटू पहलवान, विनीत कुमार, संजीव शर्मा, गुंट्टू और नीटू पंवार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।