set the house on fire | मकान में लगा दी आग: रिश्तेदारों ने ही पारिवारिक दुश्मनी के कारण वारदात की, पड़ोसियों की मदद से पाया काबू – Banswara News

Actionpunjab
2 Min Read



सल्लोपाट थाना क्षेत्र के खूंटी जाल्या गांव में एक व्यक्ति के मकान में आग लगा दी गई। पीड़ित प्रकाश पुत्र हरजी बरजोड़ ने बताया कि शनिवार को दिन में उसके ताऊ के लड़के नानू पुत्र धारजी, धारजी पुत्र कालिया, कर्म पति धारजी, नाहटा पुत्र धारजी और धूलजी पुत्र

.

प्रकाश ने बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, फिर मकान में आग लगा दी। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भाग गए। आग से घर में रखे 3 लाख रुपए नकद, अलमारी में रखे सोने की बाली, सांकली, चांदी की कंदोरी सहित अन्य जेवर, पांच क्विंटल गेहूं, पांच क्विंटल मक्का, पांच क्विंटल साल और कपड़े भी जल गए। पशुओं के लिए लाई गई घास भी जल गई। घर में लगी आटा चक्की भी जल गई।

पीड़ित प्रकाश ने बताया कि उसका नया मकान बन रहा है। 20 मार्च को घर का वास्तु कार्यक्रम के लिए नोतरा रखा था। उसमें जो भी राशि आई वह घर में रखी थी।

पूरे प्रकरण में पीड़ित ने बताया कि आरोपी की मां डागल ग्राम पंचायत की सरपंच है। वह धमकाकर उसे गांव से भगाना चाहती है ऐसे में उसे जान-माल का खतरा है। थानाधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया कि मकान जलाने का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *