शन्नू ख़ान | रामपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रामपुर में वर्क चेरिटेबल ट्रस्ट और हिन्द भाईचारा समिति के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रंगोली मंडप में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरु और अनुयायी शामिल हुए। वर्क के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्लामा सैयद अब्दुल्लाह तारिक ने कहा कि यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी किया गया है।
आपसी भाईचारे और एकता के महत्व पर जोर दिया
कार्यक्रम में सभी धर्मों की मूल भावना एकता पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने करुणा, ज्ञान, एकता और भाईचारे की बात की। समारोह में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए। सभी ने देश और दुनिया में अमन और मोहब्बत का संदेश दिया। कार्यक्रम में धर्मगुरुओं ने आपसी भाईचारे और एकता के महत्व पर जोर दिया।