कुरुक्षेत्र के पिहोवा में रविवार तड़के बगैर नंबर की बाइक पर आए 3 बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर पेट्रोल पंप पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पहले पेट्रोल डलवाकर चले गए थे, लेकिन थोड़ी देर में वापस आए और पिस्तौल दिखाकर स
.
सेल्समैन प्रदीप, निवासी पबनावा (जिला कैथल) के मुताबिक, वह मुर्तजापुर के पास पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समैन काम करता है। आज तड़के करीब 4 बजे पल्सर बाइक पर 3 नकाबपोश पंप पर पहुंचे। उन्होंने अपनी बाइक में 100 रुपए का पेट्रोल डलवाया और पैसे देकर चले गए।
कुछ देर बाद वे घूमकर वापस पंप पर आ गए। उनमें से 2 युवक बाइक से उतर उसके पास सीधे ऑफिस में घुस गए। उनमें से एक के हाथ में पिस्तौल थी। हथियार दिखाकर उन्होंने 10,610 रुपए छीन लिए। उन्होंने उसे काफी धमकाया।
हम तो मरेंगे ही, तुझे भी मार देंगे बदमाशों ने धमकी दी, किसी को कुछ मत बताना और ना कुछ करना, वरना हम तो मरेंगे ही, मगर तुझे भी मार देंगे। उनके जाने के बाद उसने कमरे में सो रहे अपने साथी बलकार व कर्ण को जगाया और वारदात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना सदर पिहोवा की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। शिकायत पर पुलिस ने BNS की धारा 309(4) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी।