Bilaspur Bikaner Express Train Fire Accident Video Update | Ujjain News | बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में आग लगी: उज्जैन के पास रोकी गई ट्रेन; आग बुझाने के लिए लोगों ने कोच के कांच फोड़े – Ujjain News

Actionpunjab
3 Min Read


समय रहते आग बुझा ली गई। हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है।

उज्जैन के पास तराना में रविवार शाम को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन के एसएलआर (जनरेटर डिब्बे) में लगी। धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई।

.

आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग कोच के कांच फोड़ कर और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि कुछ देर बाद आग वाले कोच को अलग कर गाड़ी को रवाना कर दिया गया। तराना रोड स्टेशन मास्टर ने बताया कि आग बुझा ली गई है। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

आग लगी तब काली सिंध नदी के ब्रिज पर थी ट्रेन आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण मुकेश रावल ने बताया कि ट्रेन में आग उस समय लगी जब वो काली सिंध नदी के ब्रिज पर थी। इस दौरान रेलवे के कर्मचारियों के साथ मिलकर पावर कोच में लगी आग को बुझाने के लिए पानी और अन्य साधनों से प्रयास किए।

हादसे की 2 तस्वीरें देखिए-

आग ट्रेन के जनरेटर डिब्बे में लगी। धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई।

आग ट्रेन के जनरेटर डिब्बे में लगी। धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही पहुंचे रेलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की।

आग लगने की सूचना मिलते ही पहुंचे रेलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की।

बीकानेर से बिलासपुर जा रही थी ट्रेन रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन बीकानेर से चलकर बिलासपुर जा रही थी। शाम करीब 5:30 बजे तराना रोड स्टेशन से पहले ट्रेन के पावर कोच में आग लगी। ट्रेन को तराना स्टेशन पर रोक दिया गया था। आग पर काबू पाने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन से पावर कोच मंगाया गया। इसके बाद शाम 6:32 बजे ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया। रेलवे ने कहा- दूसरी कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।

———————————-

ये खबर भी पढ़ें-

अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में आग

इटारसी के पास अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई।

इटारसी के पास अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई।

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में इटारसी के पास चलती ट्रेन की बोगी में आग लग गई। ये घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे इटारसी और बानापुरा के बीच में खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। घटना अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में हुई है। पढ़ें पूरी खबर…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *