Rewari Breaking Locks Jewelery Stolen | रेवाड़ी में 2 मकानों के ताले तोड़कर ज्वैलरी चोरी: बाहर गए हुए थे परिवार, पीछे से हो गई हो चोरी की घटना – Rewari News

Actionpunjab
2 Min Read



रेवाड़ी में चोरी के बाद बिखरा सामान।

हरियाणा के रेवाड़ी में 2 मकानों के ताले तोड़कर चोरी की गई है। चोरों ने दोनों घरों से सोने-चांदी की ज्चैलरी चोरी की है। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

.

रेवाड़ी की बुध विहार कालोनी में गली नंबर 4 के निवासी आनंद कुमार ने बताया कि वह गुरावड़ा गांव में कपड़े की दुकान चलाता है। 6 अप्रैल की सुबह वह अपनी दुकान पर चला गया और उसकी पत्नी रजनी व दोनों बच्चे के ताई के पास घीसा नगर पार्ट-2 में चले गए थे। शाम को 6 बजे घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो कपड़े बिखरे हुए मिले। अलमारी में रखे पर्स से 3 चांदी के सिक्के, 1 सोने का सैट और गले का हार 25 ग्राम चोरी हो चुका था।

पड़ोसी राजेश कुमार के घर भी चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उनके घर भी कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला। जिसमें से एक जोड़ी सोने की बाली व 1 जोड़ी चांदी की पायल चोरी हुई मिली। दोनों पीड़ितों को चोरी के कारण करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

सदर थाना पुलिस के जांच अधिकारी SI ओमप्रकाश ने बताया कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के एरिया में CCTV चैक किए जा रहे हैं। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। जल्द ही चोरों काे ट्रैस कर लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *