अजमेर के फॉयसागर रोड स्थित 45 कॉलोनी में रहने वाले क्षेत्रवासियों की ओर से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। कॉलोनी वासियों ने प्रदर्शन कर कॉलोनी को निगम सीमा क्षेत्र में शामिल करने के आदेश को यथावत रखने की मांग की है। करीब 27 कॉलोनी के बैनर
.
प्रशासन का आभार जताया
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कॉलोनीवासियों ने बताया कि हाल ही में प्रकाशित परिसीमन सूची में उनके क्षेत्र को निगम में आने के लिए शामिल कर लिया गया है। जिसके लिए प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं। लेकिन समाचार पत्रों में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रवासी ने पुरानी पंचायत को यथावत रखने के लिए आपत्ति दर्ज कराई है।
यथावत रखने की मांग की
पंचायत में कॉलोनी का विकास रुका हुआ है। निगम क्षेत्र अधिकार के बाहर बताकर पंचायत कार्य करती नहीं है। ऐसे में निगम कार्यालय से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी अंदर बसी सभी कॉलोनी है, अभावग्रस्त जीवन यापन कर रही हैं।
इसी के विरोध में आज फॉयसागर रोड पर 45 कॉलोनी में रहने वाले क्षेत्रवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध जताया है। विरोध जता कर जिला कलेक्टर लोकबंधु को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा बोराज काजीपुरा के अंतर्गत वरुण सागर मुख्य रोड की सभी कॉलोनी को यथावत अजमेर नगर निगम में शामिल करने के आदेश को यथावत रखने की मांग की गई है।