Haryana karnal Punjab Roadways bus Hydra collide case update news,Driver’s leg broken and 12 passengers injured, bus blown to pieces, | करनाल में पंजाब रोडवेज बस व हाइड्रा की टक्कर: ड्राइवर की टूटी टांग व 12 यात्री घायल, बस के उड़े परखच्चे – Karnal News

Actionpunjab
3 Min Read


हादसे में क्षतिग्रस्त पंजाब रोडवेज बस का दृश्य।

हरियाणा में करनाल के नेशनल हाईवे 44 पर मधुबन से बसताड़ा के बीच बन रही रिंग रोड के पास मंगलवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। जहां पर पंजाब रोडवेज लुधियाना डिपो की एक बस निर्माणाधीन रास्ते के पास खड़ी हाइड्रा मशीन से टकरा गई।

.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। खिड़की फाड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। हादसे में 10 से 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

करनाल में मशीन से टकराई पंजाब रोडवेज की बस।

करनाल में मशीन से टकराई पंजाब रोडवेज की बस।

ड्राइवर की टांग की हड्डी टूटी, कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं

बस में 30 से ज्यादा सवारियां थीं। हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं, उसकी टांग की हड्डी टूट गई है। हाइड्रा मशीन सड़क पर डाइवर्जन बोर्ड के नजदीक खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों देवेंद्र, सुभाष, राजेश व अन्य ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।

बस के अंदर फंसे ड्राइवर को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। राहत की बात ये रही कि ज्यादा सवारियों को गंभीर चोटें नहीं आईं, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। बस के आगे कैमरा लगा हुआ था, जिससे हादसे की पूरी घटना रिकॉर्ड हुई होगी। पुलिस अब उस फुटेज के जरिए जांच करेगी कि बस और हाइड्रा के बीच टक्कर कैसे हुई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

हाइड्रा चालक के खिलाफ होगी कार्रवाई, जांच में जुटी पुलिस टीम

थाना प्रभारी गौरव ने बताया कि बस में सवार करीब 10 से 12 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें से अधिकतर को मामूली चोटें हैं, जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से करनाल अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी गौरव पूनिया ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि हाइड्रा मशीन वहां कैसे और क्यों खड़ी थी। यदि मशीन की खड़ी होने की स्थिति में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *