Musk trump trade advisor moron us tariff policy | मस्क ने ट्रम्प के सलाहकार को बेवकूफ बताया: टेस्ला को कार असेंबलर बताने पर भड़के; टैरिफ नीति पर भी असंतोष जताया

Actionpunjab
7 Min Read


वॉशिंगटन DC46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मस्क ने हाल ही में ट्रम्प से टैरिफ नीति में बदलाव करने की अपील भी की थी, लेकिन ट्रम्प ने इसे वापस लेने से मना कर दिया था। - Dainik Bhaskar

मस्क ने हाल ही में ट्रम्प से टैरिफ नीति में बदलाव करने की अपील भी की थी, लेकिन ट्रम्प ने इसे वापस लेने से मना कर दिया था।

टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीनियर ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो को बेवकूफ बताया। नवारो ने एक इंटरव्यू कहा था कि मस्क की टेस्ला कंपनी कार निर्माता (मैन्युफैक्चरर) नहीं बल्कि कार असेंबलर है।

नवारो ने कहा था कि टेस्ला ने बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और टायर बाहर से इंपोर्ट किए थे। मस्क सस्ते विदेशी पार्ट्स चाहते हैं। नवारो के मुताबिक विदेशों पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगने से ये सभी पार्ट्स महंगे हो जाएंगे।

मस्क नवारो के इस बयान से भड़क गए। उन्होंने कहा कि टेस्ला के बारे में नवारो के दावे साफ तौर पर झूठे हैं।

टेस्ला के पास सबसे ज्यादा अमेरिका में मैन्युफेक्चर कारें मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि टेस्ला के पास सबसे ज्यादा अमेरिका में मैन्युफेक्चर कारें हैं। नवारो ईंटों की बोरी से भी ज्यादा मूर्ख हैं। उन्होंने केली ब्लू बुक के एक आर्टिकल लिंक पोस्ट किया, जिसमें बताया गया था कि टेस्ला व्हीकल के ज्यादातर पार्ट्स अमेरिका में मैन्युफेक्चर होते हैं।

नवारो ने सोमवार को CNBC पर कहा था कि ट्रम्प अमेरिका में मैन्युफेक्चरिंग इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करना चाहते हैं। अगर आप अभी हमारी ऑटो इंडस्ट्री को देखेंगे तो हम जर्मन इंजन और ट्रांसमिशन के लिए असेंबली लाइन हैं। हम जल्द ऐसी स्थिति में पहुंच जाएंगे जहां अमेरिका फिर से सामान बनाएगा, मजदूरी बढ़ेगी, मुनाफा बढ़ेगा।

नवारो को ट्रम्प का कट्टर वफादार माना जाता है। उन्हें 2020 के चुनाव में कथित धांधली के प्रयासों की जांच कर रही समिति के सम्मन की अनदेखी करने की वजह से जेल भी भेजा गया था। उन्हें ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी के मुख्य निर्माताओं में से एक माना जाता है।

नवारो को ट्रम्प का कट्टर वफादार माना जाता है। उन्हें 2020 के चुनाव में कथित धांधली के प्रयासों की जांच कर रही समिति के सम्मन की अनदेखी करने की वजह से जेल भी भेजा गया था। उन्हें ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी के मुख्य निर्माताओं में से एक माना जाता है।

ट्रम्प की टैरिफ नीति को लेकर असंतोष जाहिर कर चुके हैं नवारो के साथ विवाद से पहले ही मस्क ने ट्रम्प की टैरिफ नीति को लेकर अपना असंतोष जाहिर किया था। उन्होंने सोमवार को टैरिफ विरोधी अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे फ्री मार्केट की तारीफ कर रहे हैं।

मस्क ने हाल ही में ट्रम्प से टैरिफ नीति में बदलाव करने की अपील भी की थी, लेकिन ट्रम्प ने इसे वापस लेने से मना कर दिया था। दरअसल इलॉन मस्क, ट्रम्प से जीरो टैरिफ जोन की डिमांड कर रहे हैं।

मस्क ने इटली में एक कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अमेरिका और यूरोप को जीरो टैरिफ पॉलिसी अपनानी चाहिए। उन्होंने ट्रम्प की टैरिफ नीति को अव्यवहारिक बताया था।

मस्क ने मशहूर अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन का एक वीडियो पोस्ट किया। फ्रीडमैन को फ्री मार्केट का हिमायती और टैरिफ विरोधी माना जाता है।

मस्क ने मशहूर अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन का एक वीडियो पोस्ट किया। फ्रीडमैन को फ्री मार्केट का हिमायती और टैरिफ विरोधी माना जाता है।

ट्रम्प के पूर्व उपराष्ट्रपति ने टैरिफ को बताया बोझ ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के नेता भी इससे खुश नहीं हैं। मिच मैककोनल, रैंड पॉल, सुसन कोलिन्स व लिसा मुकोंव्स्की ने टैरिफ को ‘असंवैधानिक, इकोनॉमी के लिए नुकसानदायक और कूटनीतिक रूप से खतरनाक बताया। ट्रम्प के पूर्व उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने जनता पर बोझ बताया।

ट्रम्प के टैरिफ के कारण दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट आई है, क्योंकि निवेशकों का अनुमान है कि इसकी वजह से कंपनियों को लाभ घटेगा। मस्क ने 27 मार्च को एक X पोस्ट में कहा कि उनकी कंपनी भी टैरिफ के असर से अछूती नहीं रहेगी ।

ट्रम्प के एक अन्य समर्थक, अरबपति फंड मैनेजर बिल एकमैन ने टैरिफ पर रोक लगाने की अपील की है, ताकि बड़े ग्लोबल आर्थिक नुकसान को रोका जा सके। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि मौजूदा योजनाएं गैरजरूरी नुकसान पहुंचाएंगी।

जनवरी से मार्च तक मस्क की नेटवर्थ 11 लाख करोड़ रुपए गिरी डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद से ही मस्क कई बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका और यूरोप में कई जगहों पर उनकी कारों को जलाया गया है। जबकि मार्च महीने में टेस्ला शेयरों में 15% की गिरावट आई थी, जो सितंबर 2020 के बाद से बाजार में उनका सबसे खराब दिन था। कंपनी के मार्केट कैप में करीब 800 अरब डॉलर की कमी आई थी।

इसका असर मस्क की नेटवर्थ पर भी पड़ा था। जनवरी 2025 से मार्च तक मस्क के नेटवर्थ में 132 अरब डॉलर यानी करीब 11 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई। इसमें मार्च के एक ही दिन में आई 29 अरब डॉलर की गिरावट भी शामिल थी।

बर्लिन के स्टेगलिट्ज शहर में 14 मार्च को 4 टेस्ला कारों को जला दिया गया था।

बर्लिन के स्टेगलिट्ज शहर में 14 मार्च को 4 टेस्ला कारों को जला दिया गया था।

आज से दुनिया पर लागू होगा ट्रम्प का जैसे को तैसा टैरिफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को दूसरे देशों पर लगाया जाने वाला रेसिप्रोकल टैक्स का ऐलान किया था। यह टैरिफ आज से लागू होगा। इसमें भारत पर 26% टैरिफ लगेगा। ट्रम्प ने कहा था कि भारत बहुत सख्त है। मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं।

ट्रम्प चीन पर 34% लगाया था जो अब बढ़कर 104% हो चुका है, जबकि यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगेगा। अमेरिका ने करीब 60 देशों पर उनके टैरिफ की तुलना में आधा टैरिफ लगाने का फैसला किया।

————————————-

यह खबर भी पढ़े…

अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया:आज से लागू होगा; दो दिन पहले ट्रम्प ने 50% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी दी थी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चेतावनी के एक दिन बाद यानी मंगलवार को व्हाइट हाउस ने चीन पर 104% टैरिफ लगाने की पुष्टि की, जो 9 अप्रैल यानी आज से लागू होगा। ट्रम्प ने सोमवार को कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाया गया 34% टैरिफ वापस नहीं लिया तो उसे पहले से घोषित 34% के अलावा बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *