Police filed a 1000 page charge sheet; Forensic report revealed that all three pieces turned out to be from the same knife | सैफ अली हमला केस: पुलिस ने 1000 पेज की चार्जशीट दायर की; फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा- तीनों टुकड़े एक ही चाकू के निकले

Actionpunjab
7 Min Read


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई सबूत शामिल किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, चार्जशीट में फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है क्राइम सीन पर सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के शरीर से मिले चाकू के टुकड़े एक ही चाकू के तीन टुकड़े हैं। साथ ही चार्जशीट में आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट का भी जिक्र है।

इससे पहले 29 मार्च को सैफ अली खान पर हमले के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। आरोपी ने दावा किया था कि उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है और उसे फंसाने के लिए साजिश की जा रही है।

आरोपी शरीफुल इस्लाम की जमानत याचिका पर 04 अप्रैल, शुक्रवार को मुंबई की एक कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया था।

पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आरोपी से बरामद टुकड़ा, वारदात की जगह से मिला हिस्सा और सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकला टुकड़ा, तीनों एक ही चाकू के हैं। आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हाथ लगे हैं। आरोपी को जमानत मिली, तो वह बांग्लादेश भाग सकता है।

आरोपी की ओर से दाखिल जमानत याचिका में कहा गया था कि FIR झूठी है और जांच पूरी हो चुकी है, सिर्फ चार्जशीट दाखिल होना बाकी है।

सैफ के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबे चाकू के एक हिस्से को निकाला गया था।

सैफ के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबे चाकू के एक हिस्से को निकाला गया था।

15 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला

सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला हुआ था। इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोटें आई थीं। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। पुलिस ने 2 दिन बाद बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था।

मुंबई पुलिस ने आरोपी की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए 3 तर्क दिए

यदि आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाता है तो…

  • वह कोर्ट में पेश नहीं होगा। उसने गंभीर अपराध किया है। पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।
  • ऐसी संभावना है कि शिकायतकर्ता और गवाहों को लालच दे। सबूतों से छेड़छाड़ भी कर सकता है।
  • इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह बार-बार ऐसे अपराध करेगा।
आरोपी इस्लाम के पास से पुलिस को बांग्लादेशी आईकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। वह विजय दास के नाम से अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था।

आरोपी इस्लाम के पास से पुलिस को बांग्लादेशी आईकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। वह विजय दास के नाम से अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था।

FSL रिपोर्ट में तीनों टुकड़े एक ही चाकू के होने का दावा

पुलिस के मुताबिक, इन टुकड़ों को पहले एक मेडिकल ऑफिसर के पास जांच के लिए भेजा गया था। उनकी रिपोर्ट में साफ कहा गया कि ये सभी टुकड़े एक ही हथियार के हैं। इसके बाद तीनों हिस्सों को मुंबई के कालिना स्थित FSL लैब में केमिकल एनालिसिस के लिए भेजा गया। FSL की रिपोर्ट में भी यही पुष्टि हुई कि तीनों टुकड़े उसी एक चाकू के हैं।

मेडिकल रिपोर्ट में 5 जगह मिले चाकू के घाव

एक्टर सैफ अली खान को पांच जगहों पर चाकू घोंपा गया था। उनको पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चोटें लगी थीं। उन्हें उनके दोस्त अफसर जैदी ने ऑटो रिक्शा में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। सैफ की मेडिकल रिपोर्ट से यह पता चला है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘चोटों का आकार 0.5 सेंटीमीटर से लेकर 15 सेमी तक है। हमले की रात सैफ के दोस्त अफसर जैदी उन्हें सुबह 4:11 बजे लीलावती अस्पताल ले गए और औपचारिकताएं पूरी कीं।’

लीलावती हॉस्पिटल की तरफ से शेयर किया गया फॉर्म, जिसमें सैफ को एडमिट कराने और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी गई है।

लीलावती हॉस्पिटल की तरफ से शेयर किया गया फॉर्म, जिसमें सैफ को एडमिट कराने और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी गई है।

5 दिन बाद डिस्चार्ज हुए सैफ, रीढ़ के करीब था चाकू

15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे सैफ पर चाकू से हमला किया गया था। सैफ के गले और रीढ़ की हड्‌डी में गंभीर चोटें आई थीं। सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी हुई और इलाज चला था।

सैफ अली खान को हमले के 5 दिन बाद मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से करीब 15 मिनट में घर पहुंचे थे। इस दौरान वे सड़क पर लोगों का हंसकर अभिवादन करते हुए दिखे थे। जब वे घर पहुंचे तो खुद ही कार से उतरकर बिल्डिंग के अंदर गए। सैफ व्हाइट शर्ट, नीली जींस, काला चश्मा पहने दिखे। उनके पीठ पर पट्टी लगी दिख रही थी।

———————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

सैफ अली हमला केस-तीनों टुकड़े एक ही चाकू के निकले:फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा, पुलिस बोली- जमानत दी तो आरोपी बांग्लादेश भाग जाएगा

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमला केस में आरोपी शरीफुल इस्लाम की जमानत याचिका पर शुक्रवार को मुंबई की एक कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *