Karan Patel said- Bigg Boss was not made for me | करण पटेल ने कहा- बिग बॉस मेरे लिए नहीं बना: कॉमनर्स की एंट्री पर बोले- किसी सब्जी वाले को मैं शो में देखना पसंद नहीं करता

Actionpunjab
4 Min Read


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्टर करण पटेल ने हाल ही में सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वह कभी भी बिग बॉस में नहीं जाएंगे, क्योंकि यह शो उनके जैसे लोगों के लिए नहीं बना है। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस में कॉमनर्स के जाने पर भी बात की। एक्टर ने बात करते हुए अपमानजनक शब्दों का यूज किया है। इसके कारण अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

बिग बॉस जैसा शो मेरे जैसे लोगों के लिए नहीं बना

करण पटेल ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बातचीत की। इस दौरान उनसे बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आने को लेकर सवाल पूछा गया, तो करण पटेल ने कहा कि उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। वह शॉर्ट टैंपर्ड हैं और बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसलिए यह शो उनके जैसे लोगों के लिए नहीं बना है।

करण पटेल ने कहा, ‘बिग बॉस मेरे जैसे लोगों के लिए नहीं है। घर के अंदर सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही परेशान नहीं होते, बल्कि उनके परिवार और करीबी लोग भी घर के बाहर बहुत कुछ झेलते हैं। तीन महीने तक घर में बंद रहना आसान नहीं है।’

‘शो का फॉर्मेट बदल गया है हर कोई शो में आ जाता है’

इसके अलावा करण ने बिग बॉस के बदलते फॉर्मेट पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह शो में अपने साथ किसी दूध या सब्जी वाले को नहीं देखना चाहेंगे। करण ने कहा, ‘बिग बॉस अगर वही बिग बॉस होता जो 5-6 साल पहले था, जब शो में सेलेब्स को लेकर आते थे। उन लोगों की आपस की जिंदगी होती थी, जिसे लेकर ऑडियंस में इंटरेस्ट रहता था कि चलो देखते हैं कि यह लोग रियल लाइफ में कैसे हैं।’

करण ने कॉमनर्स को शो में लाने पर बोला, ‘अब इस शो के मेकर्स हर फील्ड से लोग ला रहे हैं। कॉमनर्स ला रहे हैं, सेलेब्रिटीज ला रहे हैं। इसलिए अब यह शो मुझे नहीं देखना है। मेरे सब्जी वाले को मैं बिग बॉस में कैसे देखूं। मुझे नहीं देखना है जो मेरे घर पर अंडे देने आता है, उसे बिग बॉस के घर में। उन लोगों के साथ लड़ना भी सूअर के साथ लड़ने जैसा है।

करण पटेल को यूजर्स ने किया ट्रोल

करण पटेल के इस जवाब पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ने लिखा, ‘इसी एटीट्यूड के कारण तुम्हें काम नहीं मिलता। एक्टिंग करनी आती नहीं, बस बात बड़ी बड़ी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत ज्यादा घमंड है।’ एक और ने लिखा, ‘आप भी कभी आम लोग थे, जिन्हें पब्लिक ने स्टार बनाया। तो इसका मतलब ये नहीं कि किसी और का हक नहीं है।’

हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में थे करण

करण पटेल किसी समय में टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में थे। उन्हें ‘कस्तूरी’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे शो के लिए जाना जाता है। लेकिन अब कई सालों से उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है। एक्टर को पिछले 6 सालों में एक भी डेली शो ऑफर नहीं हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *