There will be power outage in many places in Ajmer | अजमेर में कईं जगह रहेगी लाइट गुल: 3 से साढे़ 5 घंटे बिजली बंद, जानें-कौनसा एरिया होगा प्रभावित – Ajmer News

Actionpunjab
1 Min Read



अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान गुरुवार को कई क्षेत्रों में 3 घंटे तो कहीं साढे़ 5 घंटे बिजली बंद रहेगी।

.

  • D4 सुबह 08:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक परबतपुरा बाईपास, उत्तरांचल कॉलोनी, विकास नगर, जन शिक्षण आईटीआई, रोडवेज वर्कशॉप, शीतल होटल और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • D1 सुबह 08:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक पीआर स्मारक, तारागढ़ और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
  • D2 सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक दरगाह रोड, गरीब नवाज गेस्ट हाउस, दरगाह और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

अजमेर में बिजली सम्बन्धी समस्याओं के लिए यहां करें कॉन्टैक्ट

  • TPADL वॉट्सऐप 7412012222
  • टोल फ्री 18001806531
  • चीफ ऑपरेशन – 7412079458
  • हेड ऑपरेशन-7412079480

अजमेर के इन जोन के लिए ये कॉन्टैक्ट नम्बर

  • हजारीबाग-7412079451, 7412079480 (डी-1)
  • केईएम-7412079453, 7412079452 (डी-2)
  • हाथी भाटा-7412079453 (डी-3)
  • परबतपुरा-7412079454, 7412079509 (डी-4)
  • मेयो-7412079456 (मेयो)
  • वैशाली नगर-7412079460, 7412079479 (डी-5)
  • शास्त्री नगर-7412079457 (एसएन)
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *