महावीर जयंती पर हुए प्रोग्राम, जैन समुदाय ने श्रद्धा और उत्साह के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का किया आयोजन
भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर जैन समुदाय द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुरुवार को जैन दादाबाड़ी स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर को भव्य रूप
.
सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। फेरी श्वेतांबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर कपड़ा बाजार, छावनी बाजार, स्टेशन रोड सहित मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर में पहुंची।
मार्ग में श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए और भगवान महावीर के उपदेशों को गाकर जनमानस को शांति, अहिंसा और सादगी का संदेश दिया।
मंदिर पहुंचने के बाद सनातन पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठान किए गए। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की प्रतिमा पर जलाभिषेक, पुष्प अर्पण और आरती की। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों ने एक साथ मिलकर पर्व की गरिमा को और बढ़ाया। श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की सादगी, सत्य, अहिंसा और प्रेम से परिपूर्ण जीवन शैली को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
समरसता का संदेश
कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे। उनके संदेश आज के तनावपूर्ण वातावरण में शांति और सह-अस्तित्व की प्रेरणा देते हैं।