Haryana karnal accused caught after theft case update news, After the incident, he was roaming around with a knife, the incident took place in a showroom near Gogdipur gate, | करनाल में चोरी के बाद आरोपी को पकड़ा: वारदात के बाद चाकू लेकर घुमा रहा था, गोगड़ीपुर फाटक के पास शोरूम में की थी वारदात – Karnal News

Actionpunjab
4 Min Read


चोर को अपने साथ पकड़कर ले जाती पुलिस।

हरियाणा में करनाल के गोगड़ीपुर फाटक के पास एक शोरूम में हुई चोरी के आरोपी को दुकानदारों ने वीरवार देर रात को उसी इलाके में सड़क पर घूमते हुए देख लिया। फुटेज के आधार पर पहचानते ही दुकानदारों ने बिना देर किए उसे काबू कर लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किय

.

शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देता चोर।

शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देता चोर।

चोरी की वारदात कबूली, चाकू भी मिला आरोपी के पास

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि वह प्रेम नगर, करनाल का रहने वाला है और अपना नाम रवि बता रहा है। रवि के पास से पुलिस ने एक धारदार चाकू भी बरामद किया है। पूछने पर रवि ने कहा कि उसने यह चाकू 10 रुपए में दुकान से खरीदा था और सब्जी काटने के लिए घर ले जा रहा था।

आरोपी से बरामद मौके चाकू।

आरोपी से बरामद मौके चाकू।

साथी ने शीशा तोड़ा, उसने अंदर घुसकर बैग भरवाए

पूछताछ में रवि ने खुलासा किया कि उसे एक लड़का मिला था जिसने चोरी का प्लान बताया। उसी ने शोरूम का शीशा तोड़ा और अंदर घुसा। कुछ देर बाद उसने रवि को भी अंदर बुला लिया। रवि का कहना है कि उसने केवल थैले भरवाने में मदद की, लेकिन कोई थैला लेकर नहीं गया। उसका दावा है कि उसका साथी स्मैक पीकर आया था और उसने खुद शराब पी रखी थी।

सीसीटीवी में कैद आरोपी तस्वीरे।

सीसीटीवी में कैद आरोपी तस्वीरे।

आरोपी ने कहा – “शर्म तो बहुत आती है, लेकिन करें भी क्या?

रवि ने बताया कि वह नशे का आदी है और पहले भी नशे में गलती से एक चोरी की वारदात कर चुका है। वह साढ़े तीन महीने की जेल भी काट चुका है। उसने कहा कि शर्म तो बहुत आती है, लेकिन अब करें भी क्या? 15 साल बाद यह कदम उठाया है। उसने यह भी कहा कि इस बार शीशा उसने नहीं, बल्कि उसके साथी ने तोड़ा था।

कैसे दी गई थी वारदात को अंजाम

गुरुवार सुबह गोगड़ीपुर रोड पर स्थित एक शोरूम में चोरी की वारदात हुई थी। एक युवक ने सामने से शीशा तोड़कर अंदर घुसपैठ की और करीब एक घंटे तक शोरूम के अंदर ही रहा। इस दौरान उसने शोरूम में रखे जूते और कपड़े निकालकर बैग में भरे। आधे से ज्यादा सामान को शोरूम की बगल की छत पर फेंक दिया ताकि बाद में लौटकर उसे उठा सके। कुछ सामान वह अपने साथ ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। चोरी गए सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

दुकानदार द्वारा पकड़ा गया आरोपी।

दुकानदार द्वारा पकड़ा गया आरोपी।

पुलिस ने शुरू की गहन जांच, साथी की तलाश जारी

सदर थाना के एसआई बलवान सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरड़े वाले पीर के पास से पकड़ा गया। आरोपी के पास चाकू भी मिला है। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि उसके दूसरे साथी की पहचान कर उसे भी गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *