Punjab Khanna 3 youths firing one injured | Ludhiana News | खन्ना में 3 लोगों पर की फायरिंग: गोली लगने से युवक घायल; बाइक लूटकर हुए फरार; निहंग पहनावे में आए थे लुटेरे – Khanna News

Actionpunjab
2 Min Read



पंजाब के खन्ना क्षेत्र के समराला में बुधवार की देर शाम को एक बड़ी वारदात सामने आई। दयालपुरा गांव के पास निहंग पहनावे में नकाबपोश लुटेरों ने 3 मजदूरों पर हमला कर दिया। लुटेरों ने फायरिंग की और तलवार से हमला किया। इस दौरान एक मजदूर सुमन मंडल को गोलियां

.

घटना उस समय हुई जब तीन मजदूर हेडों गांव में पेट्रोल पंप पर टाइलें लगाने का काम खत्म करके बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्ते में दो नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लुटेरों ने फायरिंग कर दी और तलवार से हमला किया। सुमन मंडल की कमर के पास 2 गोलियां लगीं। इसके बाद लुटेरे उनकी बाइक लूटकर फरार हो गए।

घायल को लुधियाना किया रेफर

एसएचओ पवित्र सिंह के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके को नाकेबंदी कर सील कर दिया। घायल मजदूर की हालत गंभीर होने के कारण उसे समराला से लुधियाना रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।

एसएचओ बोले- जल्द काबू कर लिया जाएगा

समराला थाना एसएचओ पवित्र सिंह ने कहा कि घटना के बाद पुलिस की टीमों ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज से तलाश की जा रही है। अब तक की जांच में लुटेरे खमाणों के ऊंचा पिंड की तरफ भागते दिखाई दिए। आगे की कड़ी जोड़ी जा रही है। उम्मीद है कि इन्हें जल्द काबू कर लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *