लखनऊ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मोहनलालगंज के नरपतगंज में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल की दुर्दशा से नाराज आजाद समाज पार्टी ने कार्रवाई की मांग की है। प्रतिमा स्थल के आसपास जलभराव और कूड़े के ढेर की समस्या को देखते हुए पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अंकित शुक्ला को सौंपा।
पार्टी के जिला प्रभारी अजय कुमार आनंद ने कहा कि मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी अंबेडकर प्रतिमा स्थलों की नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए। एसडीएम ने अंबेडकर जयंती से पहले सभी प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई कराने का आश्वासन दिया।

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सौंदर्यीकरण की मांग भी रखी
ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। इनमें प्रतिमा स्थलों पर कूड़ेदान, जलभराव रोकने के लिए नालियों का निर्माण, सौंदर्यीकरण के लिए लाइटिंग, बाउंड्री, सूचना पट्टिका और पौधरोपण शामिल है। जिला प्रभारी ने कहा कि इन व्यवस्थाओं से डॉ. अंबेडकर के प्रति श्रद्धा और सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष भगवती प्रसाद रावत, जिला सचिव डॉ. राजेश कुमार, अशोक कुमार, रामकिशोर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।