Chaos at Delhi airport on Friday night | धूलभरी आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी: 200 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले, 50 का रूट डायवर्ट; कई घंटे तक फंसे रहे पैसेंजर्स

Actionpunjab
4 Min Read


नई दिल्ली27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर फ्लाइट में औसतन एक घंटे की देरी हुई। इस वजह से एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।  - Dainik Bhaskar

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर फ्लाइट में औसतन एक घंटे की देरी हुई। इस वजह से एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

दिल्ली में शुक्रवार देर शाम चली धूलभरी आंधी की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स ऑपरेशन में देरी हुई। यह स्थिति शनिवार सुबह करीब 7 बजे तक बनी रही।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम से शनिवार सुबह तक 205 से ज्यादा फ्लाइट्स टाइम से डिले हो गईं और 50 से ज्यादा फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर फ्लाइट्स में औसतन एक घंटे की देरी हुई।

फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित होने के चलते एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यात्रियों को लंबा इंतजार और बार-बार चेकिंग जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने X पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की।

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा, “खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी संबंधित एयरलाइनों से उड़ानों की स्थिति की जानकारी लें।हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।”

दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ की तस्वीरें…

एयरपोर्ट की लॉबी में कई यात्री जमीन पर बैठे और लेटे नजर आए।

एयरपोर्ट की लॉबी में कई यात्री जमीन पर बैठे और लेटे नजर आए।

एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट्स की जानकारी के लिए परेशान होते पैसेंजर्स।

एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट्स की जानकारी के लिए परेशान होते पैसेंजर्स।

खराब मौसम के चलते शुक्रवार रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर इस तरह भीड़ जमा हो गई।

खराब मौसम के चलते शुक्रवार रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर इस तरह भीड़ जमा हो गई।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर फ्लाइट में औसतन एक घंटे की देरी हुई।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर फ्लाइट में औसतन एक घंटे की देरी हुई।

यात्री बोले- जानवरों जैसा व्यवहार किया

एक यात्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई है। पैसेंजर्स से जानवरों की तरह व्यवहार किया जा रहा है।”

दूसरे यात्री ने पोस्ट की, “हमारी श्रीनगर से मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जो दिल्ली में शाम 6 बजे लैंड होनी थी। उसे चंडीगढ़ डायवर्ट कर दिया गया। हमें मुंबई के लिए एक फ्लाइट में बैठाया गया जो रात 12 बजे थी। सुबह 8 बज गए हैं। हम अब भी एयरपोर्ट पर फंसे हैं।”

व्हीलचेयर पर जा रही 75 वर्षीय महिला ने कहा, “हम 12 घंटे से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं। रात 11 बजे से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।”

दिल्ली में तेज आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

दिल्ली रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को तेज आंधी के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल था।

दिल्ली रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को तेज आंधी के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल था।

शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में अचानक तेज धूल भरी आंधी चली, जिससे पेड़ों की टहनियां टूटकर सड़कों और वाहनों पर गिर गईं। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही, खासतौर पर नरेला, बवाना, बड़ली और मंगोलपुरी जैसे क्षेत्रों में।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए भी दिल्ली में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और आकाशीय बिजली व आंधी-तूफान की चेतावनी दी है।

—————————————

फ्लाइट लेट की ये खबर भी पढ़ें… खराब मौसम से जयपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ा फ्लाइट शेड्यूल:दिल्ली से 5 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की

राजस्थान समेत देशभर में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सबसे ज्यादा असर एयर ट्रैफिक पर पड़ा है। शुक्रवार को जयपुर में धूलभरी आंधी चलने के बाद विजिबिलिटी काफी कम हो गई। जिसकी वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर आखरी वक्त पर 4 फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई। जिन्हें मध्यप्रदेश और राजस्थान के दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *