हनुमान जयंती पर हुए कई धार्मिक कार्यक्रम:मंदिरों को रंग-बिरंगे गुब्बारों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया

Actionpunjab
1 Min Read




हनुमान जन्मोत्सव का पर्व जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने हनुमानजी को चोला चढ़ाकर आरती उतारी और लड्डुओं का भोग लगाया। कई जगह अखंड पाठ का आयोजन किया गया तो कई जगह भजन संध्या हुई। जन्मोत्सव को लेकर बालाजी मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई। वनक्षेत्र स्थित आंतरिया बालाजी मंदिर, दुधिया बालाजी संत आश्रम में भी हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह 11 श्रंगार आरती हुई और 27 किलो काजू-बादाम (ड्रायफ्रूट) का भोग लगाया गया। देर शाम को महाआरती व भजन संध्या का आयोजन रखा गया। मंदिर श्री यज के बालजी में सुबह मंगला आरती के साथ ही बालाजी को 111 किलो चूरमा लड्डू का भोग लगाया। इसी प्रकार नसियां के बालाजी, अन्नपूर्णा बालाजी मंदिर, बगीजी के बालाजी, अरनियामाल के बालाजी, बागवाले बालाजी मेहंदवास, रायसिंहपुरा के बालाजी आदि हनुमान मंदिरों ने बालाजी की आकर्षक झांकी सजाकर संगीतमय सुन्दरकाण्ड, आरती व प्रसाद वितरण हुआ। इससे पहले मंदिरों को रंग-बिरंगे गुब्बारों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया और बजरंग बली के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *