वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल रविवार देरशाम गाजियाबाद पहुंचे। गाजियाबाद में क्रिकेट लीग की ग्रैंड ओपनिंग की गई। महान क्रिकेटर क्रिस गेल ने शिरकत की, मीडिया से बात करते हुए कहा- आज मैं इस क्रिकेट लीग 2 का हिस्सा बना हूं।
.
मुझे बहुत खुशी है क्योंकि आज यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है और युवाओं के लिए इसमें खास संभावनाएं है। इंडिया में युवा आगे बढ़ रह हैं, भारत को देश के युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं। मैं उम्मीद करुंगा कि भारत का युवा अपनी इस परीक्षा में खरा उतरेगा।
प्री क्रिकेट लीग का आयोजन
ग़ाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित रेड कारपेट ग्राउंड में प्रो क्रिकेट लीग सीजन 2 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस खास मौके पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल।
इस अवसर पर अमित पांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन रेड कारपेट के मैनेजिंग डायरेक्टर सचिन गुप्ता द्वारा किया गया। क्रिस गेल ने उद्घाटन समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, मैं आज इस क्रिकेट लीग का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।
यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जो भारत के युवाओं के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोलती है। भारत एक युवा देश है और देश को अपने युवाओं से बड़ी उम्मीदें हैं। मैं आशा करता हूं कि भारत का युवा अपनी काबिलियत से देश का नाम रोशन करेगा।
ग़ाज़ियाबाद में आयोजित यह क्रिकेट लीग युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है, जहां वे अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकते हैं। उद्घाटन समारोह की भव्यता और क्रिस गेल की मौजूदगी ने इसे यादगार बना दिया।